Bigg Boss ott 3:‌‌ शो से एविक्ट हुए दीपक चौरसिया, मेहमान बनकर आएं एल्विश और फैजू

Anjali Tiwari

Bigg Boss ott 3

Bigg Boss ott 3: बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न शुरू हो चुका है और शो में आएं दिन कुछ ना कुछ बवाल देखने को मिलता ही है. बता दें कि शो के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें बतौर मेहमान बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 के विनर एल्विश यादव और फेमस इन्फूनसर मिस्टर फैजू के साथ नज़र आए. वही दूसरी तरफ शो से दीपक चौरसिया एविक्ट हो गए तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास –

Bigg Boss ott 3

Bigg Boss ott 3 से हुआ दीपक चौरसिया का एविक्शन

Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें अनिल कपूर ने बताया कि जिस सदस्य का घर से सफर समाप्त हो रहा है वह और कोई नहीं बल्कि दीपक चौरसिया है. बता दें कि दीपक चौरसिया नॉमिनेशन इस हफ्ते नहीं हुआ लेकिन पावर टास्क में जीतने के बाद उनको नॉमिनेट रणवीर शौरी द्वारा मीडिकल रीजन देकर किया गया था.

Bigg Boss ott 3

बता दें कि इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट Bigg Boss ott 3 के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट थे वह है विशाल पांडे,सना मकबुल,सना सुल्तान और लवकेश कटारिया बता दें कि इन सदस्यों को नॉमिनेट “हेड ऑफ़ द हाउस” अरमान मलिक द्वारा किया गया था. दीपक चौरसिया के एविक्शन पर सभी घरवाले इमोशनल दिखाई दिए.

Bigg Boss ott 3

शो में बतौर मेहमान आएं एल्विश और फैजू

Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट वीकेंड के वार में मिस्टर फैजू और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव दिखाई दिए. बता दें कि मिस्टर फैजू अपने दोस्त अदनान शेख को सपोर्ट करने आए थे वहीं यूट्यूबर एल्विस यादव अपने दोस्त लव कटारिया को सपोर्ट करने आएं थे.

ये भी पढ़ें:अमीर अली ने Bigg Boss में जाने से क्यों किया इनकार? एक्टर ने बताई वजह