Bigg Boss ott 3: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न शुरू हो चुका है और हाल ही शो का तीसरा वीकेंड का वार हुआ जिसमें होस्ट अनिल कपूर ने वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित की क्लास लगा दी और शो के हाल ही के एपिसोड में मराठी बिग बॉस को होस्ट करने वाले रितेश देशमुख भी दिखाई पड़े. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं Bigg Boss Ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-
अनिल कपूर ने चंद्रिका को सुनाई खरी खोटी (Bigg Boss ott 3)
Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित की तीसरे वीकेंड के वार पर होस्ट अनिल कपूर द्वारा क्लास लगते दिखाई दिया गया. बता दें कि शो के हाल ही के वीकेंड के वार में अनिल कपूर घरवालों से मौज मस्ती करते हैं और उनकी जमकर क्लास भी लगाते है. अनिल कपूर ने बीते हफ्ते के चर्चित मुद्दों पर बात की और वड़ा पाव गर्ल को जमकर लताड़ा. अनिल कपूर चंद्रिका दीक्षित से कहते है आपका इस घर में कोई मुद्दा नहीं है आपको विकटम कार्ड खेलना पसंद है. एक वाकिया जब हो जाता है तो उसे बार-बार उछालकर एक अलग एंगल देने का आपने हमेशा काम किया है.
इस पर वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित सफाई देती है. आगे अनिल कपूर चंद्रिका दीक्षित से कहते हैं आपका वजूद क्या है इस घर में एक लड़का जब लड़की पर कमेंट करें तो गलत और जब लड़की करे तो सही? आगे वड़ा पाव गर्ल को लताड़ते हुए अनिल कपूर उन्हें हाइपोक्रेट तक कह देते हैं. आगे होस्ट कहते हैं आपको अरमान और विशाल की टॉपिक को उठाने की क्या जरूरत थी. इस पर चंद्रिका दीक्षित कहती हैं मैंने कहा था सर मैं पीछे नहीं हटती फिर अनिल कपूर कहते हैं मैं बताता हूं आपको ऐसा इसलिए यह कहा क्योंकि यह मुद्दा ज्यादा स्पाइसी था आप यह अपने फायदे के लिए और अपने ही दोस्त को नीचा दिखाने के लिए करती है.
शो में नज़र आएं रितेश देशमुख
Bigg Boss ott 3 के शनिवार के वीकेंड के वार में अनिल कपूर के साथ रितेश देशमुख भी नज़र आए.एक्टर अपनी नई ओटीटी रिलीज “पिल” का प्रचार करने के लिए शो पर आए और यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर ही उपलब्ध है.शो की खास बात यह है कि रितेश देशमुख ने पिल के जरिए ओटीटी डेब्यू भी किया है. यह सीरीज 12 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss ott 3: कोजी हुए कृतिका और अरमान मलिक, कैमरे में कैद हुआ इंटीमेट सीन