Bigg Boss ott 3: अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो का आखिरी वीकेंड का वार हो चुका है और इस आखिरी वीकेंड के वार में दो एविक्शन हुए हैं जिससे विशाल पांडे और शिवानी कुमारी को घर से बेघर कर दिया गया और घर में बाकी बचे कंटेस्टेंट शो के फिनाले में पहुंच गए है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने अनाउंस किया कि आज सवालों की बारिश होगी और घर में आएं मीडिया ने जमकर घरवालों से सवाल पूछे. मीडियम वालों ने सबसे ज्यादा सवाल अरमान मलिक और कृतिका मलिक से पूछें. तो चलिए फिर देर किस बात कि फटाफट जानते हैं Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास –
कृतिका पर दागे मीडिया ने तीखे सवाल (Bigg Boss ott 3)
Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में मीडिया पर में आई. बिग बॉस घर में अनाउंस करते हैं कि आज सवालों की बारिश होने वाली है. इसके बाद घर में आएं मीडिया ने अरमान मलिक और उनकी पत्नी से चटपटे और तीखे सवाल किए जाते है.
एक पत्रकार ने सवाल किया -“मैं इसको भी रख सकता हूं, उसको भी रख सकता हूं.आपने पहले तो पायल की मजबूरी का फायदा उठाया. इस जगह आप इसे जस्टिफाई नहीं कर सकती. डायन भी सात घर छोड़कर वार करती है. आपने तो अपनी फ्रेंड का ही घर तोड़ दिया और उस कहावत को सच कर दिखाया. अगर आप अरमान की पहली पत्नी होती, तो क्या ऐसा करतीं, जो पायल ने किया?”
कृतिका ने दिया मीडिया को जवाब
इस पर अरमान मालिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक जवाब हैं कि उनके, पायल और अरमान के बीच काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है. फिर वह बताती है कि हमने इस रिश्ते पर बाहर बहुत झेला है यहां तक की सूसाइड तक नौबत आ गई थी.वह पत्रकार के सवाल को काफी घुमाती हैं और फिर उन्हें पत्रकार टोकर कहते हैं कि आप उनके जगह होती तो क्या करती. इस पर आखिर में बोलती हैं कि अगर वह पायल की जगह होती, तो क्या करतीं उसी वक्त देखती. अभी कुछ नहीं सकतीं. पर वह भी वही करती, जो पायल ने किया है.कृतिका थैंक्यू बोलकर बात ख़त्म कर देती है.
ये भी पढ़ें :Bigg Boss ott 3: शो में पहुंचे पत्रकारों ने घरवालों से पूछे तीखे सवाल, घरे में आएं अरमान मलिक