Bigg Boss ott 3: नेज़ी ने दी शिवानी को सलाह, फैंस को आया पसंद कहा- ” कमाल का …”

Anjali Tiwari

Bigg Boss ott 3

Bigg Boss ott 3: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न शुरू हो गया है. शो में आएं दिन कुछ ना कुछ बवाल देखने को मिला इसी बीच हाल ही के एपिसोड में नेज़ी की एक विडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें शिवानी कुमारी को नेज़ी का सलाह दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं Bigg Boss Ott 3 के हाल ही के एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-

शिवानी को नेज़ी ने दी सलाह (Bigg Boss ott 3)

Bigg Boss ott 3 के हाल ही एपिसोड में सोशल मीडिया पर रैपर नेज़ी की विडियो वायरल हो रही है जो फैंस को काफी पसंद आ रही है. बता दें कि एक कंटेस्टेंट जो सदस्य घर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है वह और कोई नहीं वह है रैपर नेज़ी है.‌

रैपर नेज़ी की तारीफ होस्ट अनिल कपूर भी कर चुके हैं क्यों कि नेज़ी सही मुद्दों पर स्टैंड दिखाई देते हैं और अपनी बातों पर क्लिक कट करते हैं. शिवानी कुमारी को भी नेज़ी का पर्सनैलिटी बेहद पसंद आया और वह उनसे सलाह भी लेते दिखाई दी.

फैंस को पसंद आ रही है नेज़ी की सलाह

Bigg Boss ott 3 के हाल ही के एपिसोड में शिवानी कुमारी नेज़ी से बोलती हैं, “भाई मेरे लिए भी बता दो आप कि मैं कैसे तमीज से बात करूं.” इस पर रैपर नेज़ी कहते हैं, “जब धीरे बोलती है तो कितनी अच्छी लगती हो. तुम काफी लाउड है और जब तुम बोल रही होती हो ना फिर कोई वैल्यू नहीं रहती. फिर कोई क्यूं सुने. तुम्हारी आवाज चुभती है ना तो सामने वाला चिढ़ जाता है कि मैं नहीं सुन सकता इसको. तुम साफ बोलती हैं ना तो मेरे भी कान खड़े हो जाते हैं कि कोई और लड़की तो नहीं बोल रही.”

Bigg Boss ott 3

इस वीडियो पर फैंस भी रैपर नेज़ी की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा है, “ये बंदा एकदम कूल है. सबसे रियल पर्सनैलिटी.” एक और कमेंट है, “नेज़ी ने सही कहा कि थोड़ी बदतमीजी भी कम कर दे तो इसके लिए सही रहेगा.” एक अन्य फैन ने लिखा, “कमाल का बंदा है नेज़ी.”

ये भी पढ़ें:Bigg Boss ott 3: घर में एक बार फिर हुआ नॉमिनेशन टास्क,घर से बेघर हो सकते ये कंटेस्टेंट