Bigg Boss ott 3: शो में पहुंची साई केतन की दोस्त लगाई “वड़ा पाव गर्ल” की क्लास,कहा- “आपके पास कोई मुद्दा नहीं बस ….”

Anjali Tiwari

Bigg Boss ott 3

Bigg Boss ott 3: बिग बॉस ओटीटी 3 का झक्कास सीज़न शुरू हो चुका है और शो के इस हफ्ते वीकेंड के वार पर होस्ट अनिल कपूर ने सना और विशाल पांडे की खुब बेइज्जती की. इसके अलावा शो के वीकेंड के वार में ओटीटी सीज़न से एविक्ट हो चुकी अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक भी दिखाई दी इसके अलावा साई केतन की दोस्त शिवांगी खेड़कर भी वीकेंड के वार पर दिखाई देती है. शो में साई निकेतन की दोस्त वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित को टारगेट करके उनका पर्दाफाश करती है वहीं दूसरी ओर अरमान मलिक की पहली पत्नी विशाल पांडे पर इल्जाम लगाती है और शिवानी की भी क्लास. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं Bigg Boss Ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-

Bigg Boss ott 3

वीकेंड के वार पर पहुंची साई केतन की दोस्त (Bigg Boss Ott 3)

Bigg Boss Ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें होस्ट अनिल कपूर ने सना और विशाल पांडे की जमकर क्लास लगाई. अनिल कपूर ने बताया कि ये दोनों बिग बॉस को जानने का नाटक करते हैं, घरवालों की आंखों में धूल झोंकते हैं. अनिल ने ये भी कहा कि लव कटारिया और साई केतन राव ऑरिजनल हैं, लेकिन ये दोनों फेक हैं. बता दें कि आगे शो में अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक आती है और साईं निकेतन की दोस्त शिवांगी खेड़कर.

Bigg Boss ott 3

साई केतन की दोस्त ने किया “वड़ा पाव” गर्ल को टारगेट

आगे शो में अपनी दोस्त शिवांगी खेड़कर को देख साई केतन राव रोने लगे. उन्हें घरवालों ने संभाला.फिर शिवांगी खेड़कर होस्ट अनिल कपूर से कहती हैं कुछ तो बोलूंगी सर अब अपने दोस्त के लिए आईं हूं.आगे वहीं कहती हैं कि मैंने एक क्लिक देखा जिसमें चन्द्रिका जी कहती हैं कैसे साई उन्हें मसाज देना चाहता है. इस पर वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित कहती हैं पपेट टास्क में उनका हाथ खीच गया था और इसमें सूजन आ गई थी और साई केतन मसाज के लिए कहते हैं जिसपर वह कहती हैं नहीं भाई मुझे नीड नहीं है.

Bigg Boss ott 3

इस पर साई केतन की दोस्त शिवांगी खेड़कर कहती हैं इस तरीके से नहीं कहा “वो साई केतन राव के बारे में गलत धारणा फैला रही हैं कि वो उनके पीछे पड़े रहते हैं, मसाज देना चाहते हैं. शिवांगी ने बताया कि इसको लेकर आर्टिकल छप चुके हैं. ये उनके पीआर का काम है, लेकिन दोनों साई के पीठ पीछे बहुत कुछ बोलती है.”

इस पर चंद्रिका ने अपनी बात रखी, “मुझे चोट लग गई थी, इस पर साई ने कहा कि मसाज चाहिए तो मैंने मना कर दिया था.” पर शिवांगी और अनिल दोनों ने ही कहा कि चंद्रिका गलत बोल रही है. अनिल ने ये भी कहा कि वो अपनी जरूरत के हिसाब से दोस्त बनाती है.कभी किसी को सामने जाकर कुछ नहीं बोलती है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss ott 3: वीकेंड के वार पर पहुंची पायल ने विशाल पांडे पर लगाएं इल्जाम,कह दी ये बात