Bigg Boss ott 3:शो छोड़कर जाना चाहती है कृतिका मलिक,पति ने कहा शो 3 महीने का करवा दिया जाएं

Anjali Tiwari

Bigg Boss ott 3

Bigg Boss ott 3: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न शुरू हो चुका है और शो में आएं दिन कुछ ना कुछ बवाल देखने को मिलता ही है. शो के हाल ही के एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें घरवालों को क्लास लगाई गई और घर में मौजूद वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका दीक्षित घर से बेघर हो गई.वही विशाल पांडे के पैरेंट्स उनसे मिलने और अपना पक्ष रखने आएं. वही शो के हाल ही के एपिसोड में अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक को रोते हुए दिखाई दिया गया इस पर उनके पति उनको चिढ़ाते हुए भी नज़र आएं. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss Ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास –

Bigg Boss ott 3

शो में बुरी रोई कृतिका मलिक (Bigg Boss ott 3)

Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक को फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया है.बता दें कि शो के बीते एपिसोड में अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक शो से बेघर हो गई वहीं अब उनकी दूसरी पत्नी भी शो में नहीं रहना. बता दें कि शो में अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों के साथ आएं है जिसमें से पहली पत्नी पायल मलिक शो से बाहर हो चुकी है वहीं दूसरी पत्नी कृतिका मलिक भी फूट फूटकर रोते दिखाई दी.

Bigg Boss ott 3

इसलिए रोते हुए दिखाई दी कृतिका मलिक

Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें घरवालों जमकर क्लास लगाई और वीकेंड के वार में विशाल पांडे के पैरेंट्स आएं और उन्होंने अरमान मलिक की क्लास लगाई और कृतिका मलिक को कहा विशाल ने आपके ब्यूटी के प्रेज किया है कुछ गलत नहीं किया. शो के आगे के एपिसोड में कृतिका मलिक बुरी तरह रोते हुए दिखाई दी और अरमान मलिक स्माइल करते हुए दिखाई दी.

इस पर अरमान मलिक बच्चों की फोटो दिखाते हुए कहते हैं कि यह शो तीन महीने का करा दूं? कृतिका मलिक आंसू पोंछते पोंछते कहती हैं नहीं. फिर अरमान मलिक पूछते हैं कि घर जाना है? इस पर कृतिका मलिक कहती हैं कि उन्हें घर की याद आ रही है और बच्चों की याद आ रही है.उनके सोशल मीडिया पर कृतिका की क्लिप वायरल हो रही है जिसमें बच्चों के साथ झलकियां नज़र आ रही है. इस पोस्ट पर कैप्शन डला था कि गोलू को देखकर मुझे रोना आ रहा है.

Bigg Boss ott 3

लोगों ने दिया रिएक्शन

कृतिका मालिक के इस क्लिप पर लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे है. कुछ लोग कृतिका मलिक के सपोर्ट में बोल रहे हैं तो कुछ लोग इसे ट्रोल कर रहे हैं.एक ने लिखा है, सब लोग कृतिका से नफरत करते हैं लेकिन हमें पता है कि आप पवित्र दिल की इंसान हो. एक और ने लिखा है, वह अपने सारे बच्चों को सच्चे दिल से और बराबरी से प्यार करती है. एक और ने लिखा है, इस फैमिली में सबसे अच्छा ही है बस अरमान, पायल दोनों हर टाइम उसे गलत अडवाइस देते हैं और डिमोटिवेट करते हैं जैसे वो दोनों की ही सब पता है. कृतिका मालिक को ग़लत कंपनी में होने तक कह दिया.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss ott 3: शो पर पहूंचे विशाल पांडे का मम्मी पापा, अरमान की लगा दी क्लास