Bigg Boss ott 3: घर से बेघर होने के लिए नामिनेट हुए ये कंटेस्टेंट, टास्क में भिड़े घरवाले

Anjali Tiwari

Bigg Boss ott 3

Bigg Boss ott 3: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न खत्म होने वाला है जिसमें घरवालों ने शो को जीतने के अपने ऐडी चोटी का ज़ोर लगा दिया. शो के बीते एपिसोड में मीडिया टास्क हुआ जिसमें घरवालों का पत्रकारों ने जमकर क्लास लगाई. वही हाल ही के एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को आखिरी टास्क दिया जिसमें घरवालों ने एक-दूसरे की जमकर बेइज्जती की और धज्जिया उड़ाई. सना और लवकेश से लेकर रणवीर और कृतिका तक ने इसमें परफॉर्म किया और टास्क को मजेदार बनाया. जिसके लास्ट में 4 कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नामिनेट किया. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास –

Bigg Boss ott 3

घर में हुआ नॉमिनेशन टास्क (Bigg Boss ott 3)

नॉमिनेशन का टास्क में दो टीम थे जिसमें एक में रणवीर, नेजी और कृतिका थे. दूसरी में सना, साई केतन और लवकेश थे. दोनों टीम्स में से एक को खड़े रहना था और मुस्कुराते रहना था. किसी एक सदस्य को वहां खड़े रहना था और विरोधी टीम को उसके चेहरे से मुस्कुराहट हटानी थी. इसमें जो ज्यादा देर तक टिकता, वो टीम विनर बनती और वो सारे फिनाले में चले जाते.

Bigg Boss ott 3

टास्क में भिड़े सना मकबुल और रणवीर शौरी

Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमें सना मकबूल और और लवकेश कटारिया को रणवीर को रोस्ट करते हुए दिखाया गया और इस बार भी टास्क रोस्ट करने का है. लवकेश और सना रणवीर को लेकर पर्सनल बातें निकालते हैं और उन्हें फिर से फेक कहते हैं लेकिन रणवीर शौरी टस से मस नहीं होते और होल में अपना सिर डालकर खड़े रहते है.इसके बाद बारी आई लवकेश की और उनकी हंसी को भगाने के लिए रणवीर और कृतिका आए और पूरी कोशिश की कि लवकेश के एक्सप्रेशन बदल जाएं. लवकेश ने भी अपनी हंसी बरकरार रखी. उन्हें बंदर से लेकर लंगूर और क्या क्या नहीं कहा गया लेकिन वो हंसते रहे. कृतिका और रणवीर लगातार लवकेश की खिंचाई कर रहे थे. वे बीच-बीच में सना से भी बहस कर रहे थे.

Bigg Boss ott 3

ये कंटेस्टेंट हुए घर से बेघर होने के लिए नामिनेट

बता दें कि यह टास्क खत्म होने के बाद जब बिग बॉस ने अरमान से पूछा कि कौन सी टीम ने टास्क जीता है, इस पर अरमान ने टीम बी को जिता दिया और फिर अनाउंस हुआ कि टीम बी फिनाले वीक में जाती है और टीम ए नॉमिनेट हो गई, जिसमें साई केतन, सना, लवकेश और अरमान मलिक थे.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss ott 3: कृतिका पर उठाएं मीडिया ने सवाल,कहा- “डायन भी 7 घर छोड़कर……”