Bigg Boss ott 3: वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित ने पति के शर्तो को किया शेयर,कहा-मेरा खा जाएगा मुझे…

Anjali Tiwari

Bigg Boss ott 3

Bigg Boss ott 3: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न शुरू हो गया और आए दिन शो में कुछ ना कुछ बेहद दिलचस्प देखने को मिलता ही रहता है. बता दें कि इस बार के ओटीटी सीज़न को सलमान खान के जगह पर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा शो में बहुत से बदलाव भी देखने को मिल रहे है. बता दें कि Bigg Boss Ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित ने अपने पति से जुड़े शर्तों को शेयर किया है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट अपडेट के बारे में –

Bigg Boss ott 3

Bigg Boss ott 3 में आने से पहले चंद्रीका के पति ने रखी शर्त

Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका दीक्षित ने शो में आने से पहले अपने पति से जुड़े शर्तों को शेयर किया है. बता दें कि शो के हाल ही के एपिसोड में चंद्रिका दीक्षित ने अपने बाएं हाथ में दर्द की शिकायत करती है जिसपर साई केतन राव उनसे कहते हैं , “मालिश चाहिए तो देता हूं मैं अच्छे से.” इसपर चंद्रिका दीक्षित मना कर देती है और वहां से चली जाती है.थोड़ी देर बाद, लंच के समय, सना मकबूल और चंद्रिका दीक्षित साथ में खाना खा रहे थे. इस बीच, चंद्रिका दीक्षित मसाज के बारे में उन्हें बताती है.

Bigg Boss ott 3

चंद्रिका ने बताया, “साईं कह रहा है, आओ मैं तुम्हें मसाज कर देता हूं. मैंने कहा नहीं. मुझे नहीं लेना. तुम लायक ही नहीं करते वो चीज. चंद्रिका दीक्षित ने आगे कहा कि उनकी कुछ महिला मित्र हैं जो उनका ख्याल रख सकती हैं और कहा, “मैंने कहा, मेरा मर्द बैठा है बाहर. खा जाएगा मुझे.वह बहुत गुस्सा होगा. मैं उसे जानती हूँ. उसने मेरे सामने पहली शर्त रखी थी कि चंद्रिका, तुम एक लड़की के साथ बिस्तर शेयर करोगी.

Bigg Boss ott 3

ये कंटेस्टेंट है घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड

बता दें कि इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की बात करें तो दीपक चौरसिया, सना मकबूल, अरमान मलिक, मुनीषा खटवानी, सना सुल्तान, विशाल पांडे, साई केतन राव और रणवीर शौरी हैं. अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में अब तक 2 सप्ताह से भी कम समय में 3 लोग बेघर हो चुके हैं., नीरज गोयत बाहर होने वाले पहले प्रतियोगी थे, जबकि पायल मलिक वोट से बाहर होने वाली दूसरी प्रतिभागी है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss ott 3: पूजा भट्ट अपने संग अपने रिश्ते पर रणवीर शौरी,ब्रेकअप को लेकर किया खुलासा