Bigg Boss ott 3: शो पर पहूंचे विशाल पांडे का मम्मी पापा, अरमान की लगा दी क्लास

Anjali Tiwari

Bigg Boss ott 3

Bigg Boss ott 3: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न शुरू हो गया और शो में आएं दिन कुछ ना कुछ बवाल देखने को मिलता ही है. शो के बीते वीकेंड के वार में अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक आई थी जिन्होंने विशाल पांडे का पर्दाफाश किया और अरमान मलिक अपनी दूसरी पत्नी पर हुए कमेंट पर‌ विशाल को थप्पड़ जड़ देते है.

Bigg Boss ott 3

वही रविवार के वीकेंड के वार पर विशाल पांडे के पैरेंट्स शो में दिखाई दिए जिसे देखकर विशाल पांडे जोर-जोर से रोने लगते हैं. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास और विशाल पांडे के पैरेंट्स ने क्या कहा अरमान को-

Bigg Boss ott 3

वीकेंड के वार पर पहुंचे विशाल पांडे के पैरेंट्स (Bigg Boss ott 3)

Bigg Boss ott 3 के रविवार के वीकेंड के वार पर विशाल पांडे के पैरेंट्स नज़र आए और अपने मम्मी पापा को शो में देखकर विशाल पांडे इमोशनल हो जाते हैं. विशाल को रोता हुआ देखकर उनके पैरेंट्स भी रोने लगते है और उनके पिता विशाल को शांत होने बोलते हैं. विशाल के पिता बोलते हैं बेटा हमें पता है आप गलत नहीं हो रो मत! हमें तो गर्व है आप हमारे बेटे हो आपको देखकर हमें ताकत मिलती है. इसके साथ ही विशाल के पिता शिवानी,सना,लव और नैजी को धन्यवाद बोलते है.

Bigg Boss ott 3

विशाल के पिता ने लगाई अरमान की क्लास

Bigg Boss ott 3 के रविवार के वीकेंड के वार पर पहुंचे विशाल पांडे के पिता ने अरमान मलिक की क्लास लगाते हुए कहा हमने आज तक अपने बेटे को कभी नहीं छूआ है और हम यह अधिकार किसी को भी नहीं देते है. उनके पिता कहते हैं -“विशाल प्लीज, आपने कुछ गलत नहीं किया बेटा. आज तक हमने अपने बच्चे को कभी छुआ तक नहीं है और यह हक हमने किसी को नहीं दिया कि कोई और आकर हमारे बेटे को थप्पड़ मारे. अगर उसका कैरेक्टर देखना है तो उसकी फैमिली और फ्रेंड्स से बाहर आकर पूछिये कि विशाल का कैरेक्टर क्या है.”

ये भी पढ़ें:Bigg Boss ott 3:ये मजबूत कंटेस्टेंट हुआ शो से बाहर,नाम सुनकर रह जाएंगे दंग