Bigg Boss: विक्की जैन के साथ तलाक पर बोली अंकिता,कहा – “बाहर‌ जाकर फैसला…..”

Anjali Tiwari

Bigg Boss 17

Bigg Boss: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो Bigg Boss 17 आए दिन सुर्खियों में रहता है. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में घर में नए साल का बड़े ही धूमधाम से स्वागत किया गया. इसके अलावा घर से तीन सदस्य बेघर हो गए. वहीं शो के हाल ही के एपिसोड में एक फिर से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के रिश्ते के चर्चा है. शो में कभी दोनों के बीच प्यार तो कभी झगड़ा देखने को मिलता है. हाल ही के एपिसोड में अंकिता लोखंडे का विक्की जैन मज़ाक उड़ाते हैं,जिसपर अंकिता बहुत गुस्सा हो जाती है.

Bigg Boss 17

विक्की जैन पर भड़की अंकिता लोखंडे

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिला. बता दें कि यह सब तब शुरू हुआ,जब ईशा मालविया को एक्सरसाइज करता देख, विक्की ने मजाक में कहा कि अंकिता ऐसा करने के लिए तीन लोगों की मदद लेगी.

जब अंकिता ने बिग बॉस के घर के बाहर अपने वर्कआउट रूटीन के बारे में बात की तो विक्की जैन ने टोकते हुए इसे फर्जी बताया. इससे अंकिता निराश और गुस्से में आ गई और उन्होंने अपने पति पर तकिया फेंक कर मार दिया.

Bigg Boss 17

अंकिता ने गुस्से में कहीं तलाक की बात (Bigg Boss)

बता दें कि इसके बाद मन्नारा चोपड़ा ने अंकिता लोखंडे की तारीफ करते हुए कहा कि वह हॉट लग रही हैं. हालांकि, विक्की जैन ने कहा कि उन्हें अपनी पत्नी हॉट नहीं लगतीं. इसके बाद उन्होंने साफ किया कि अंकिता लोखंडे हॉट नहीं बल्कि क्यूट हैं. इससे अंकिता फिर से गुस्से में आ गई और उन्होंने एक चौंकाने वाली बात बोल दी और अपने तलाक का हिंट दिया.

क्या सच में तलाक चाहती है अंकिता?

उन्होंने कहा, “मुझे पता है, आपका काम हो गया और शो से बाहर आने के बाद मैं भी यह फैसला लूंगी”, जब मन्नारा ने पूछा कि वह किस फैसले के बारे में बात कर रही हैं, तो अंकिता लोखंडे ने कहा, “आप देखेंगे, दोस्तों”. बता दें कि Bigg Boss 17 में जब से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने एंट्री ली हैं तब से ही उन दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. विक्की के व्यवहार से यूजर्स भी उन्हें काफी ट्रोल करते हैं. कुछ लोग ने विक्की जैन को रेड फैग तक कहा है और बोला है वह अंकिता लोखंडे को बिल्कुल डिजर्व नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: बिग बॉस में हुआ नॉमिनेशन टास्क,इस हफ्ते घर से नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट