Bigg Boss: फिनाले के नज़दीक आकर एविक्ट हुआ ये सदस्य, जाते-जाते कही ये बात

Anjali Tiwari

Bigg Boss 17

Bigg Boss: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्शियल रियालिटी शो Bigg Boss 17 आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है. शो के हाल ही के एपिसोड में फिनाले के इतने नज़दीक आकर ये सदस्य घर से एविक्ट हो गया. बता दें कि शो अपने ग्रैंड फिनाले से कुछ ही दिन दूर है, ऐसे में सभी कंटेस्टेंट प्रयास कर रहे हैं कि वह यह शो‌ जीत लें.तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि आखिरकार Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या हुआ स्पेशल –

Bigg Boss 17 से इस सदस्य का कटा पत्ता

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में एक सदस्य घर से बेघर हो गया. बता दें कि इस बार एलिमिशन की लिस्ट में विक्की जैन, ईशा मालवीय, आयशा खान, और अंकिता लोखंडे का शामिल था. ऐसे में फिनाले के इतने नज़दीक आकर जिस सदस्य का सफर समाप्त हो गया,वो और कोई नहीं बल्कि आयशा खान हैं.

Bigg Boss 17

बेहद अलग था इस बार का एविक्शन

इस बार Bigg Boss के घर में एविएशन बेहद ही अलग ढंग से हुआ.‌शो में घरवालों के लिए रोस्ट नाईट का आयोजन किया गया, जहां सभी कंटेस्टेंट ने घर के अंदर लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म किया गया. वहीं सभी कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस को वहां मौजूद सभी जनता से वोट भी किया. वहीं इस वोटिंग के आधार पर घर से आयशा खान को घर से बेघर किया गया, क्योंकि उन्हें सबसे कम वोट मिले थे.

Bigg Boss 17

घर से बेघर होने के लिए जब बिग बॉस आयशा खान का नाम अनाउंस करते हैं कि ” आएशा खान आपका सफर अब खत्म होता है”, तो ये सुनते ही उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. वहीं वहां मौजूद सभी घर वाले भी भावुक हो जाते हैं.

जाते-जाते आएशा ने मुनव्वर से कहीं ये बात

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में आएशा खान फिनाले के इतने नज़दीक आकर घर से बेघर हो गई.बता दें कि घर से जाते-जाते आएशा खान ने मुनव्वर फारूकी से कुछ ऐसी बात कह दी कि जिससे यह पता चलता है कि वह बाहर भी मुनव्वर फारूकी से अपनी दुश्मनी बरकरार रखेंगी. दरअसल, आएशा खान जब शो में आई थी तो उन्होंने मुनव्वर फारूकी पर कई आरोप लगाए थे कि वह डबल डेटिंग कर रहे थे धोखा दे रहे थे और उन्हें मुनव्वर से माफी चाहिए थी. हालांकि मुनव्वर फारूकी से अलविदा लेते समय भी आयशा खान उनसे कहती हैं कि “सफर यहीं खत्म हुआ….”.

https://twitter.com/Sk_Khonji__24X7/status/1748755363409903929?s=20

अब आयशा खान तो घर से बेघर हो गई है और फिनाले वीक में एक बार फिर अंकिता लोखंडे,ईशा मालवीय और विक्की जैन ने अपनी जगह बना ली है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीज़न की ट्रॉफी कौन अपने नाम करता है और कौन इस Bigg Boss 17 का विनर बनता है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: विक्की जैन ने मन्नारा चोपड़ा को कहा चीफ,पूजा भट्ट ने लगाई क्लास