Bigg Boss: शो के बाद क्या विक्की और अंकिता लेंगे तलाक? दोनों के बीच फिर हुई तू-तू मैं-मैं

Anjali Tiwari

Bigg Boss

Bigg Boss: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 आए दिन चर्चा का विषय बना हुआ है. शो में इस बार पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों के बीच अक्सर अनबन और झगड़ा देखने को मिलता है. वही शो के लेटेस्ट एपिसोड में दोनों के बीच एक बार फिर तू-तू मैं-मैं देखने को मिला. इस बार तो बात तलाक तक पहुंच गई. तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ स्पेशल और विक्की – अंकिता की तलाक वाली बात के पीछे की सच्चाई-

Bigg Boss

अंकिता और विक्की में हुई तीखी बहस

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट में अंकिता लोखंडे बेहद ही परेशान हो गई. दरअसल, ये सब तब शुरू हुआ जब आयशा खान ने विक्की जैन से उसकी शादीशुदा जिंदगी के बारे में पूछा, जिस पर विक्की ने मजाक किया और एक शादीशुदा आदमी की तकलीफों के बारे में बताया.

Bigg Boss 17


अंकिता लोखंडे ने अपने पति से ऐसी बातें कहने का कारण पूछा. इस पर विक्की जवाब देते हैं- “मैं वास्तव में कभी नहीं कह सकता कि मैं कैसा महसूस करता हूं. शादीशुदा लोग खासकर पुरुष इसी स्थिति से गुजरते हैं. वे वास्तव में ये नहीं बता सकते कि वे किस दौर से गुजरते हैं और उन्हें क्या दर्द होते है.”

अंकिता ने कही विक्की से तलाक की बात

इससे अंकिता लोखंडे और भी परेशान हो गई. फिर अंकिता ने गुस्से में विक्की से तलाक के लिए कहा कि “अगर तुम्हें इतना दर्द है तो तुम मेरे साथ क्यों हो? चलो तलाक ले लेते हैं, मैं तुम्हारे साथ घर वापस नहीं जाना चाहती.” इतना कहते ही पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस भावुक हो गई और अंकिता ने आयशा से कहा कि वह विक्की पर खुद को हावी महसूस करती है.

Bigg Boss 17

अंकिता ने आएशा से बताई आपबीती (Bigg Boss)

आयशा से बात करते हुए अंकिता ने कहा “मुझे पता है कि विक्की मुझसे प्यार करता है लेकिन वह मुझे वह नहीं दे रहा है जो मैं वास्तव में चाहती हूं. मैं कभी-कभी खुद को उसके द्वारा नियंत्रित और हावी महसूस करती हूं. मैंने देखा है कि जब भी मैं किसी पुरुष प्रतियोगी के साथ झगड़ा करती हूं तो वह मुझे कैसे रोकता है.”

बता दें कि पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे ने दिसंबर 2021 में बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी की थी. दोनों ने इस साल अक्टूबर में बिग बॉस 17 के घर में एक साथ एंट्री की. घर से आने के बाद से ही दोनों के बीच कहासुनी होती ही रहती है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: लड़ाई छोड़ रोमांस में लगे मुनव्वर-आएशा,नॉमिनेशन टास्क घरवालों ने निकाली भड़ास