बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है और बता दे आज का दिन कियारा आडवाणी के लिए और उनके फैंस के लिए एक बहुत ही खास दिन है। बता दे आज एक्ट्रेस का 31वां बर्थडे है, 31 जुलाई को कियारा आडवाणी अपना 31 वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस को उनके बारे में कुछ अनजानी चीजें भी जाननी चाहिए तो इसीलिए आज हम आपको कियारा आडवाणी के बारे में कुछ खास बताने वाले हैं।
इन फिल्मों को ठुकरा कर बहुत पछताई कियारा
कियारा आडवाणी बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं।एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है लेकिन एक्ट्रेस ने कुछ ऐसी बड़ी बड़ी फिल्मों को भी ठुकराया है जिसे ठुकराने का पछतावा उन्हें बाद में जरूर हुआ। इसलिए आज हम उनके 31वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी ठुकराई हुई फिल्मों की लिस्ट आपके सामने लेकर आए हैं। तो जानिए आखिर किस फिल्म को कियारा आडवाणी ने किया था रिजेक्ट और क्या था उसका कारण?
स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student of The Year)
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए कियारा आडवाणी ने ऑडिशन तो जरूर दिया था लेकिन वो कास्ट नहीं हो पाई और आखिर में इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) वरुण धवन (Varun Dhawan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddhart Malhotra) ने डेब्यू कर अपना करियर बनाया।
हाउसफुल 4 (Housefull 4)
कियारा आडवाणी ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ को भी रिजेक्ट किया था। इस फिल्म में कियारा की जगह कृति खरबंदा (Kriti kharbanda) को कास्ट किया गया था।
सिम्बा (Simmba)
सिम्बा फिल्म में रोहित शेट्टी की पहली पसंद कियारा आडवाणी थी, लेकिन बाद में जब सारा अली खान और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) मिले तो कियारा के हाथ से ये फिल्म निकल गई। खबरों के मुताबिक सारा अली खान (Sara Ali Khan) रोहित शेट्टी से काम मांगने गई थीं।
लाइगर (Liger)
साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) की फिल्म ‘लाइगर’ में कियारा आडवाणी को कास्ट किया जाना था लेकीन समय की कमी के चलते कियारा ने यह फिल्म भी रिजेक्ट कर दी इसके बाद फिल्म में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) को कास्ट किया गया।
अपूर्वा (Apurva)
कियारा आडवाणी की रिजेक्ट फिल्मों की लिस्ट में ‘अपूर्वा’ नाम भी शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने बिजी शेड्यूल के चलते इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।
घानी (Ghani)
कियारा आडवाणी साउथ की फिल्म ‘घानी’ को भी रिजेक्ट कर चुकी हैं। जिसके बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी शॉक हो गए थे।
वर्क फ्रंट
कियारा आडवाणी ने इसी साल फरवरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddhart Malhotra) के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग कर अपनी लाइफ को खुशहाली से बिता रही हैं। बात करें कियारा की अपकमिंग फिल्म के बारे में तो कियारा आडवाणी की हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ है “सत्य प्रेम की कथा” फिल्म रिलीज हुई थी, जिसके बाद अब कियारा आडवाणी साउथ की मूवी में सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) के साथ RC 15 नजर आने वाले हैं। अब फैंस कियारा आडवाणी के इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।