Blackheads की समस्या आज कल आम समस्या हो गई है. स्किन टाइप की बात करें तो ऑयली स्किन पर Blackheads की समस्या अधिक देखी गई है. ब्लैकहेड्स की समस्या हमें तब होने लगती है जब हमारे चेहरे पर डेड स्किन सेल्स और सीबम धीरे-धीरे इकट्ठा होने लगते हैं और कुछ ही दिनों में फुंसियों और कील का आकार ले लेते हैं.
समान्य तौर पर नाक और गालों पर ब्लैकहेड्स की समस्या देखी जाती है, जबकि यह पूरे चेहरे पर भी हो सकते हैं. तो आज के इस आर्टिकल में हम Blackheads की समस्या से आसानी से निजात पाने वाले घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं.इन घरेलू उपायों से आप आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते हैं. तो देर किस बात कि चलिए फटाफट जानते हैं Blackheads को आसानी से हटाने वाले घरेलू उपायों के बारे में –
Blackheads से छूटकारा दिलाएगा ये घरेलू उपाय
Blackheads से छूटकारा पाने के लिए कई लोग बाजार से महंगे-महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जिसके परिणामस्वरूप यह समस्या कम होने के जगह और भी बढ़ जाती है. इसलिए आपको इस समस्या से निजात पाने के लिए घरेलू उपाय का उपयोग करना चाहिए.
स्टीम
ब्लैकहेड्स की समस्या से निजात पाने के लिए आप स्टीम का उपयोग कर सकते हैं. स्टीम लेने से जिद्दी ब्लैकहेड्स से निजात पाना बहुत आसान हो जाता है और इसके बाद हमारा चेहरा भी फ्रेश फील करता है.
चावल का आटा
जिद्दी ब्लैकहेड्स से निजात पाने के लिए आप चावल के आटे का उपयोग कर सकते हैं. चावल का आटा आसानी से हमे घर पर मिल जाता है. इसके उपयोग के लिए आपको सबसे पहले एक चम्मच चावल का आटा ले लेना और फिर इसमें आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल डाल लेना हैं. अब इसे अच्छे से आपको मिक्स कर लेना है और जहां-जहां ब्लैकहेड्स की समस्या है लगा लेना है. जब यह सूख जाएं तो आपको हल्के हाथों से इसे अच्छे से निकाल लेना है. इससे आपको ब्लैकहेड्स की समस्या से मिनटों में निजात मिल जाएगा.
टमाटर का उपयोग
ब्लैकहेड्स की समस्या से निजात पाने के लिए आप टमाटर का उपयोग कर सकते हैं. ब्लैकहेड्स को हटाने का सबसे सस्ता और आसान तरीका टमाटर का पल्प ही है इसके लिए आपको अपने नाक और गाल पर जहां-जहां ब्लैकहेड्स की समस्या है टमाटर का पल्प लगाना है और जब 15 मिनट हो जाएं तो इसे अच्छे से धोकर साफ कर लेना है.
ये भी पढ़ें:Wild Card:देसी नहीं बल्कि विदेशी चेहरा शो में आएगा नज़र,इस कोरियन सिंगर की होगी एंट्री