Breakfast Recipe: सुबह-सुबह नाश्ते में झटपट से तैयार करें ब्रेड से बना ये स्वादिष्ट रेसिपी, पढ़ें रेसिपी

Anjali Tiwari

Breakfast Recipe

Breakfast Recipe: अगर नाश्ते में झटपट से तैयार होने वाले ब्रेड की कोई रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है.अगर आप बच्चों के टिफिन की भी रेसिपी के तलाश में हैं तो आप इस रेसिपी को आसानी से ट्राई कर सकते हैं तो फिर देर किस बात कि चलिए फटाफट जानते हैं इस Breakfast Recipe की बनाने की विधि के बारे में –

Breakfast Recipe

आवश्यक सामग्री (Breakfast Recipe)

एक बड़ा अंडा या 2 चम्मच कस्टर्ड पाउडर या कॉर्न स्टार्च
एक चुटकी नमक
मक्खन जरूरत के अनुसार
सर्व करने के लिए शहद
4-6 ब्रेड स्लाइस
1/4 कप दूध
डेढ़ चम्मच शक्कर
1/4 छोटा चम्मच पिसी दालचीनी

Breakfast Recipe

बनाने की विधि

इस Breakfast Recipe को बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक पैन में ब्रेड को दोनों साइड से टोस्ट कर लेना है.

अब एक बड़े बर्तन में मिक्सचर तैयार करें और अंडा, दूध आदि को अच्छी तरह से फेंट लेना है.

अब इसमें शक्कर, नमक, दालचीनी आदि डाले देना है. फिर एक छोटा चम्मच मक्खन ब्रेड के दोनों साइड लगाएं और जब पैन मीडियम फ्लेम पर गर्म हो जाए तो ब्रेड को दोनों साइड से अंडे वाले मिक्सचर में डुबाकर इसे पैन में डाले देना है.

Breakfast Recipe

अब इसे तब तक टोस्ट कर लेना है जब तक ये क्रिस्पी नहीं हो जाता और मिक्सचर अच्छे से पक नहीं जाता है.

अब एक-एक कर सभी ब्रेड को ऐसे ही पकाएं.अब इसपर मेपल सिरप, शहद या पाउडर शुगर डालकर अच्छे से सर्व करे.बस तैयार है आपका गर्मागर्म (Breakfast Recipe) स्वादिष्ट नाश्ता.

ये भी पढ़ें:Karela Recipe: एक बार जरूर ट्राई करें बेसन करेला की लज़ीज़ रेसिपी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे आप