Bigg Boss 17: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड धमाकेदार रहा. शो में एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी की एंट्री हुई, लेकिन बीते दिन यानी रविवार को ओरी शो से बाहर हो चुके हैं. यह देख कर लोगों को झटका लग गया कि आखिरकार एक दिन में ही वह शो से बाहर क्यों हो गए.
एक ही दिन में शो से बाहर हुए Orry
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में हर रविवार के तरह इस बार भी जस्ट चिल विद सोहेल एंड अरबाज सेशन हुआ. जिसमें अरबाज खान और सोहेल खान ने फिर घरवालों को काफी एंटरटेन किया और ओरी की भी काफी टांग खिंचाई की. लेकिन आखिर मेंबर जाते-जाते उन्होंने orry को भी घर से बाहर गए. अरबाज और सोहेल ने सभी घरवालों को बताया कि ओरी सिर्फ एक दिन के लिए ही शो में आए थे.
दरअसल, बिग बॉस 17 में ओरी कोई वाइल्ड कार्ड कंंटेस्टेंट नहीं थे वह सिर्फ वीकेंड पर कंटेस्टेंट्स को एंटरटेन करने के लिए शो में आए थे. यह सुन सभी घरवालों काफी हैरान हो जाते हैं. ओरी भी सबको बाए करके घर से बाहर आ जाते हैं.
शो में बदला विकेंड के वार का समय (Bigg Boss 17)
बिग बॉस 17 शो को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. शो में वीकेंड के वार के समय को बदल दिया गया है.दरअसल, अब वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को बिग बॉस 9 बजे नहीं बल्कि 9:30 बजे आप देख पाएंगे.शो के प्रोमो में सलमान खान ने इस बदलाव की जानकारी दी.
बिग बॉस से जिग्ना वोरा का सफर हुआ खत्म
बिग बॉस 17 में इस हफ्ते जिसका सफर बिग बॉस से खत्म हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि जिग्ना वोरा है. जिग्ना कम वोट मिलने की वजह से शो से बाहर हो गई हैं. जिग्ना के घर से एलिमिनेट होने पर रिंकू और मुनव्वर के काफी इमोशनल नजर आए.आपको बता दें कि, जिग्ना वोरा से पहले सोनिया बंसल, नावेद सोले और मनस्वी ममगई शो से बाहर हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17 के घर से इस सदस्य का सफर हुआ खत्म,Salman Khan का हुआ खानजादी से झगड़ा