Cheapest Smartphone : दुनियाभर में 6.92 बिलियन स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की संख्या है । जिससे साफ पता चलता है स्मार्टफोन की दीवानगी पूरे दुनिया में देखने को मिलती है। बता दे, 2022 के आखिर तक दुनियाभर में 8.59 अरब मोबाइल फोन थे। जबकि, संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, 2022 तक दुनिया की आबादी 7.95 अरब थी। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरे विश्व की ही आबादी 7.86 है, जिसका मतलब जितनी आबादी पूरी दुनिया की नहीं है उससे ज्यादा संख्या फोन की है। इतने अधिक फोन इस्तेमाल करने के बाद कुछ गरीब (Cheapest Smartphone) तबके के लोग स्मार्टफोन का प्रयोग नहीं कर पाते सिर्फ उसकी कीमत के कारण लेकिन आपको बता दें कि INS ने सभी कंपनियों के नए आने वाले फोन को बेहद कम कीमत पर बाजार में उतारने का फैसला किया है। जिसके चलते अब कुछ फोन ऐसे हैं जो आपको सस्ते में मिल सकते हैं। कम कीमत होने के साथ ये फोन अच्छे भी बताए जा रहे हैं। चलिए आपको बताते है आखिर किन कंपनियों ने ये धांसू ऑफर निकाला है।
Redmi और Motorola ने इतनी कम कीमत में निकाले अपने फोन!
(Redmi) और मोटोरोला (Motorola) ऐसी कंपनियां हैं जिनके फोन इस समय बाजार में बहुत अच्छे चल रहे हैं और उनके फोन सभी को बहुत पसंद आते हैं, साथ ही कंपनी ने अपने सभी फोन में बहुत शक्तिशाली फीचर्स दिए हैं, आपको बता दें कि रेडमी ने पिछले महीने 12 सीरीज लॉन्च किया था जो शानदार साबित हुई थी, यह स्मार्टफोन शानदार 4K डिस्प्ले के साथ आता है। बात करें इसके कैमरे की तो इसका रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसमें अल्ट्रा वाइड लेंस की खासियत भी दी गई है। इसकी कीमत मात्र 12000 है।
इसके अलावा कुछ समय पहले मोटोरोला ने 5G कनेक्टिविटी के साथ अपना g73 मॉडल भी लॉन्च किया था, जो बैटरी के मामले में काफी अच्छा साबित हुआ है, यह फोन आपको केवल 17000 में मिल जाएगा। इन ऑफर्स के अलावा भी आपके लिए कई ऑफर्स की जानकारी लेकर आए हैं।
सस्ते कीमत पर आ रहा है Samsung का ये दमदार फोन!
सैमसंग (Samsung) के फोन बहुत ही जबरदस्त होते हैं और अब उनके फोन पर एक बेहद धांसू ऑफर भी आया है। सैमसंग ने इस साल 5जी कनेक्टिविटी में भी कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। सैमसंग का Galaxy m34 मॉडल सिर्फ 19000 की कीमत में आपको मिलने वाला है, यह फोन 2023 का सबसे दमदार फोन साबित हुआ है।
इसके साथ ही पोको (Poco) का X5 Pro कैमरा इस साल का आपका नंबर वन स्मार्टफोन बन गया है। यह फोन एंड्रॉइड 13 के प्लेटफॉर्म पर काम कर सकता है। इस दमदार स्मार्टफोन में आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो 3 कैमरों का सेटअप है। इस फोन की कीमत की बात करें तो यह फोन आपको मात्र 21000 में मिल जाएगा। जो अब तक काफी दमदार फोन बताया जा रहा है।