chips: घर आएं मेहमानों को चाय के साथ सर्व करें आलू का चिप्स, जानें बेहद आसान बनाने की विधि

Anjali Tiwari

Chips Recipe

Chips: घर आएं मेहमानों के लिए अक्सर हम नमकीन या chips के साथ सर्व करते हैं लेकिन कई बार नमकीन और बाजार वाले चिप्स हमारे पास अवलेवल नहीं होते हैं ऐसे में आप आलू के चिप्स घर पर बेहद आसान तरीके से बना सकते हैं और इसे एयरटाइट डिब्बे में इन चिप्स को स्टोर कर सकते हैं और जब भी आपके मेहमान आएं तो आप गर्मागर्म उन्हें सर्व कर सकते हैं तो चलिए फटाफट जानते हैं आलू Chips बनाने की रेसिपी के बारे में –

Chips Recipe

आवश्यक सामग्री (chips)

1 किलो बड़े साइज के आलू
पीसी हुई फिटकरी
2 चम्मच नमक

Chips Recipe

बनाने की विधि

आलू चिप्स बनाने के लिए सबसे पहले आपको आलू को अच्छे से धोकर छील लेना है फिर उन्हें पानी में डाल लेना है.

अब चिप्स कटर के सहायता से सारे आलू का चिप्स काट लेना और उन्हें पानी से दो से तीन बार धो लेना है.

अब एक बड़ा बर्तन गैस पर‌ रख लीजिए और इसमें लगभग 2 लीटर पानी को डाल लीजिए और फिर फिटकरी पानी में डाल लीजिए.

जब पानी में फिटकरी अच्छे से घूल जाएं तो इसमें कटे हुए आलू डाल लीजिए और आलू को मीडियम फ्लेम पर 20 मिनट तक पका लीजिए.

Chips Recipe

जब आलू थोड़े कच्चे और पके हो तो इन्हें बाहर निकाल लीजिए और छानकर धूप में किसी कपड़े पर डाल लीजिए. जब यह सूख जाएं तो इसे किसी डब्बे में स्टोर कर लीजिए.

हो गया आपका आलू चिप्स तैयार आप इसे गर्मागर्म तल कर कभी भी अपने मेहमानों को चाय के साथ सर्व कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Lauki ki sabji: स्वाद में बेहद लज़ीज़ होता है लौकी की सब्जी, पढ़ें इसकी बेहतरीन रेसिपी