Chutney Recipe: अगर आपको भी दाल-चावल या पराठे के साथ कोई स्वादिष्ट चटनी का खाने का मन है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है.आज हम आपके लिए लाए हैं टमाटर की chutney की रेसिपी इसकी सबसे स्पेशल बात यह है कि यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बनने में ज्यादा समय नहीं लेता है.
आवश्यक सामग्री (Chutney Recipe)
2 टमाटर
4-5 लहसुन की कलियां
2-3 मिर्च
अमचूर पाउडर
स्वादानुसार नमक
अदरक
बनाने की विधि
स्टेप 1
टमाटर की Chutney बनाने के लिए सबसे पहले आपको टमाटर को अच्छे से धोकर साफ कर लेना हैं.
स्टेप 2
अब लहसुन की कलियां , मिर्च और अदरक ले लीजिए और उसे अच्छे से धोकर साफ कर लीजिए.
स्टेप 3
अब आपको एक मिक्सर ले लेना और इसमें टमाटर, लहसुन, अदरक और मिर्च डालकर थोड़ा सा पानी डालकर अच्छे से पीस लेना. बाद में आपको स्वादानुसार नमक और अमचूर पाउडर डालकर मिक्स कर लेना हैं. बस हो गया आपका टमाटर चटनी तैयार.
ये भी पढ़ें:Dum Aloo Recipe: घर पर आ गए हैं अचानक मेहमान? फटाफट बनाएं दम आलू पढ़ें रेसिपी.