Coffee Face pack: बेदाग और खुबसूरत त्वचा के लिए जरूर ट्राई करें कॉफी फेस पैक, मिनटों में आएगा निखार

Anjali Tiwari

Coffee Face Pack

Coffee Face Pack: सुंदर और बेदाग त्वचा किसका सपना नहीं होता है.अगर आप भी ग्लोइंग त्वचा चाहते हैं और एजिंग की समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं Coffee Face Pack.इस फेस पैक से आपके चेहरे का भी ग्लो बढ़ेगा और त्वचा संबंधी सारी परेशानियां भी दूर होगी. तो चलिए बिना देरी जानते हैं इस Coffee Face Pack को कैसे बनाएं और उपयोग करें.

Coffee Face Pack

Coffee Face Pack को ऐसे उपयोग

कच्चा दूध और कॉफी का फेस पैक

Coffee Face Pack बनाने के लिए आपको एक कटोरी ले लेना है और इसमें दो चम्मच कच्चा दूध डालकर एक चम्मच Coffee को डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है. इसे अच्छे तरीके से मिक्स कर लेना है जिसमें इसमें गांठ न रह जाए. बस हो गया आपका Coffee Face Pack तैयार इसे आप गर्दन और चेहरे पर समान रूप से मिक्स करके लगा लेना है. इसे आपको 10 मिनट तक लगा लेना हैं और सुख जाने पर अच्छे से साफ कर लेना हैं. ऐसा आपको हफ्ते में 2-3 बार करना है.

Coffee Face Pack

कॉफी और नींबू का फेस पैक

आप चाहें तो कॉफी फेस पैक में नींबू का रस मिलाकर भी उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको कॉफी और नींबू का रस को अच्छे से मिक्स कर लेना हैं. आपको इस फेस पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगा लेना है और गुनगुने पानी से अपना मुंह धो लेना है.

Coffee Face Pack

शहद और कॉफी का फेस पैक

आप चाहें तो इस फेस पैक में शहद का भी उपयोग कर सकते है.आपको दो चम्मच शहद के साथ एक चम्मच कॉफी पाउडर अच्छे से मिक्स कर लेना है. इसे अच्छे से मिक्स कर लेना है और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लेना है.

ये भी पढ़ें:Tandoori Chay: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है तंदूरी चाय, पढ़ें इसकी बेहतरीन रेसिपी