Dance Deewane: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला डांस रियलिटी शो “Dance Deewane” का सभी को बहुत ही बेसब्री से इंतजार था. हालांकि कि 3 फरवरी से यह शो शुरू भी हो चुका है. बता दें कि इस डांस रियलिटी शो की खासियत यह है कि इसमें तीनों जेनेरेशन के लोग पार्टिसिपेट कर सकते हैं. यानी कि शो में कोई एज लिमिट नहीं है फिर आप बच्चे हो,जवान हो या बुढ़े है. शो में एक दस साल की लड़की ने माधुरी दीक्षित के गाने “कलंक ” पर पर्फोम किया, जिसे देखकर शो के जज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के भी होश उड़ गए.
Dance Deewane में अलग-अलग राज्यों से आए कंटेस्टेंट
Dance Deewane के डांस रियलिटी शो में पिछले हफ्ते देश के विभिन्न राज्यों से कंटेस्टेंट आए सभी कंटेस्टेंट के बीच, स्टेज़ पर फर्स्ट जेनेरेशन के दो यूनीक कंटेस्टेंट, सूरत, गुजरात के 4 वर्षीय युवराज यादव और 5 वर्षीय युवांश का दिल छू लेने वाला बांड देखने को मिला.
Dance Deewane शो का तीनों सीज़न सफल रहा और बता दें कि डांस दिवाने का आखिरी सीज़न वर्ष 2021 में प्रसारित किया गया था. इस शो के पहले दो सीज़न को होस्ट अर्जुन बिजलानी ने की थी और तीसरे को होस्ट भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने किया था.
शो के जज की बात करें तो सीजन 1 में शो के जज माधुरी दीक्षित, शशांक खेतान, मर्जी पेस्टनजी थे, सीजन 2 में माधुरी दीक्षित, शशांक खेतान और तुषार कालिया जज थे.सीजन 3 में माधुरी दीक्षित, धर्मेश येलांडे और तुषार कालिया शो के जज थे. Dance Deewane का यह सीज़न 3 फरवरी को शुरू हुआ था और इस सीज़न को जाने-माने हिंदी फिल्म अभिनेता माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी जज कर रहे हैं.
Dance Deewane में नज़र आईं वर्षा सोलंकी
Dance Deewane का पहला एपिसोड बेहद सफल रहा और दर्शकों ने इसे खूब सराहा.अब शो के नए प्रोमो में सोशल मीडिया स्टार वर्षा सोलंकी ऑडिशन देने आएंगी और तभी माधुरी दीक्षित उन्हें बताएंगी कि वह उन्हें फॉलो करती हैं और वह उनके डांस की फैन हैं.वर्षा की सुनील शेट्टी से एक मांग होगी जहां वह उनसे कहेंगी कि वह उनके साथ उनके एक गाने पर डांस करना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें:Dance Deewane: आज से कलर्स पर शुरू होगी डांस की दीवानगी, माधुरी संग सुनील शेट्टी भी आएंगे नज़र