Dance Deewane 4: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला डांस रियलिटी शो Dance Deewane 4 हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने गोविंदा के गाने पर जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन शो में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख मेकर्स पर भड़के लोग.
Dance Deewane 4 के मेकर्स पर क्यों भड़के लोग
Dance Deewane 4 हाल ही में Bigg Boss 17 के खत्म होने के बाद वीकेंड के वार यानी शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे शुरू हुआ है. बता दें कि Dance Deewane 4 में बतौर जज माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी नज़र आ रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट वर्षा आई जिन्होंने गोविंदा के गाने “आंटी नम्बर वन” पर जबरदस्त प्रदर्शन किया.
Dance Deewane 4 के मेकर्स पर क्यों भड़के लोग?
वर्षा का प्रदर्शन देख कई लोग उनके फैन हो गए तो कई शो के मेकर्स पर भड़क गए और उन्होंने अपना गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया. दरअसल, बीते दिनों कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें वर्षा को आई अब आंटी की बारी पर डांस करते हुए देखा गया. हालांकि यह गाना गोविंदा की फिल्म आंटी नंबर वन का हिट सॉन्ग हैं, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है. इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “वर्षा के मूव्स पे करोगे आप भी ग्रूव, आई है करने वो खुद के हुनर को प्रूव.” देखिए डांस दीवाने, शनि-रवि रात 9.30 बजे सिर्फ कलर्स पर.
इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए कुछ फैंस ने हार्ट और क्यूट इमोजी भेजा. लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें शो का हिस्सा बनने के लिए अनफेयर बताया है. एक यूजर ने लिखा, “वह पहले से ही फेमस इन्फ्लूएंसर हैं और कॉमन फेस नहीं है.” दूसरे यूजर ने लिखा, “मुझे वह पसंद हैं. लेकिन वह पहले से ही फेमस है, जो कि दूसरे कंटेस्टेंट के लिए अनफेयर होगा.” वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, “रियलिटी शो रियल नहीं रहा सब फेक है.” चौथे यूजर ने लिखा, “क्या यह शो आम लोगों के लिए नहीं है? उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, उन्होंने पहले ही एक मराठी फिल्म की है और कई शो में एक्टिंग कर चुकी हैं. कलर्स टीवी यह आपके फॉर्मेट में कैसे फिट बैठती है? “
ये भी पढ़ें:Dance Deewane में माधुरी के गाने पर 10 साल की लड़की ने किया परफॉर्म, सभी के उड़ गए होश