Dance Deewane: मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो Dance Deewane आज से ही कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला है.फैस इस शो को काफी पसंद करते हैं और इसके पीछले सीजंस को काफी प्यार भी दें चुके हैं.
Bigg Boss 17 के वीकेंड के वार के जगह शुरू होगा Dance Deewane
टीवी का मोस्ट पॉपुलर कंट्रोवर्शियल रियालिटी शो Bigg Boss 17 खत्म हो चुका है और शो को इसका विनर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी मिल चुका है.
अब कलर्स टीवी पर बिग बॉस 17 के वीकेंड के वार के जगह Dance Deewane आएगा. बता दें कि Bigg Boss 17 के ग्रैंड फिनाले पर माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी भी अपने शो Dance Deewane के प्रमोशन के लिए आए थे. दोनों ने शो का प्रमोशनल करते हुए सलमान खान के साथ खुब मौज मस्ती भी की.
आज से ही कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा डांस दीवाने
Dance Deewane टीवी पर प्रसारित होने वाला सबसे मशहूर रियलिटी शो है. फैंस को भी इसका बेसब्री से इंतजार था. कलर्स टीवी पर यह आज यानी 3 फरवरी से रात 9:30 बजे से टेलीकास्ट होगा.इसको देखने के लिए सभी काफी एक्साइटेड हैं.
शो का आज यानी 3 फरवरी को ग्रैंड प्रीमियर होगा. यह शो कलर्स टीवी पर रात 9:30 बजे शनिवार और रविवार को टेलीकास्ट होगा.
शो में तीनों जेनेरेशन के लोग पार्टिसिपेट
Dance Deewane के सीज़न 4 को भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया होस्ट करेंगे. बता दें कि शो के प्रोमो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट डांस परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई दिए है.
यह डांस रियलिटी शो बाकी डांस शोज से काफी अलग है. इस शो में सिर्फ बच्चे या सिर्फ अडल्ट ही नहीं बल्कि तीनों जेनेरेशन के लोग पार्टिसिपेट करते हैं. यही वजह है कि शो का हर जेनरेशन के लोग देखते भी हैं.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17 हारकर भी जीत गए अभिषेक, शो के बाद इस लड़की से मिलने के हैं इच्छुक