Dharmendra ने मांगी अपनी बेटियों से हाथ जोड़कर माफी, यह है वजह

Nitin

धर्मेंद्र (Dharmendra) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं और उनकी फिल्में सभी को पसंद आती हैं। आज भी उनकी सभी फिल्में हर कोई देखना पसंद करता है। वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं क्योंकि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं जिसके कारण वह अक्सर मीडिया में चर्चा में रहते हैं, इसीलिए आपको बता दें कि धर्मेंद्र एक बार फिर खबरों में हैं। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र ने अपनी दोनों बेटियों और पत्नी हेमा मालिनी से हाथ जोड़कर माफी मांगी है, इसीलिए हर कोई जानना चाहता है कि आखिर धर्मेंद्र ने ऐसा क्यों किया और अपनी बेटियों से इस तरह माफी मांगी। आखिर धर्मेंद्र को ऐसी जरूरत क्यों महसूस हुई।

धर्मेंद्र का भरी पड़ा अपने पोते की शादी में जाना

36bc44eda2e73a40f6b53f8e8ea48fc5ca214c97ebc0505b1e679f709e028cd5.0

आपको बता दे कि उनके बेटे सन्नी देओल ने अभी हाल ही में अपने बेटे करण देओल की शादी की है, जिसको लेकर मीडिया में काफी चर्चा भी हुई है इसी कारण आज वह सोशल मीडिया पर चर्चा में आ चुके हैं बताया जा रहा है सनी देओल ने अभी हाल ही में अपने बेटे की जब शादी की उसे समय उन्होंने अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी को निमंत्रण नहीं भेजा यही नहीं बल्कि अपनी दोनों बहन ईशा देओल अहाना देवल को भी शादी में नहीं बुलाया जिसको जानने के बाद में हेमा मालिनी उनकी दोनों बेटियां बहुत परेशान हो गई और इस बात का पता धर्मेंद्र को चलने के बाद में उन्होंने अपनी बेटियों से और अपनी पत्नी से सोशल मीडिया पर सभी के सामने माफी मांगी है जिसके बाद हर कोई उनके लिए काफी कुछ बोलते दिखाई दे रहा है।

शादी में सन्नी देओल को न बुलाने पर धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी और बेटियों से माफी मांगी

af58651a354b5e8d97a2a5e2be71b0b35aa18b69bca7077c701f853ea418d61c.0

सन्नी देओल ने अपने बेटे करण देओल की शादी में हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों को निमंत्रण नहीं भेजा, जिसके चलते धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सार्वजनिक रूप से अपनी बेटी और अपनी पत्नी हेमा मालिनी से माफी मांगी है। उन्होंने इसलिए पूछा है क्योंकि उनका मानना है कि हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों को शादी में न बुलाकर सनी देओल ने बहुत बड़ी गलती की है, जिसके चलते धर्मेंद्र ने खुलकर सबके सामने अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा है कि वह सारणी ग्रुप से बात करना चाहते हैं। उनसे माफी मांगना चाहते हैं और उन्होंने यह भी कहा है कि वह आगे आकर अपनी गलती के लिए माफी मांगना चाहते हैं, जिसके चलते सबके सामने धर्मेंद्र का यह अंदाज देखने के बाद हर कोई उनके व्यवहार की खूब तारीफ करता नजर आ रहा है। इसके बाद हर कोई उनके बारे में अच्छी बातें कहता नजर आ रहा है कि इस उम्र में भी धर्मेंद्र ने अपनी बेटी और पत्नी से माफी मांगी है।