Dharmendra ने करी 87 साल की उम्र में सारी हदें पार, शादीशुदा होने में बावजूद भी किया यह काम

Nitin

धर्मेंद्र (Dharmendra) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वह बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता है। बात चाहे उनके निजी रिश्तों की हो या फिल्मों में उनके अभिनय की चर्चा, हर जगह धर्मेंद्र का नाम सुर्खियों में रहता है। हाल ही में जब वह फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए तो उन्होंने कुछ ऐसा किया कि किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ कि 87 साल की उम्र में बड़े पर्दे पर उन्होंने ऐसा काम करा है। हर कोई धर्मेंद्र से ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहा है कि इतनी उम्र होने के बाद भी वह स्क्रीन पर ऐसा सीन कैसे दे सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इस फिल्म पर पहली बार सनी देओल का बयान कैसे सामने आया है, जो आमतौर पर अपने पिता से कम बोलते नजर आते हैं।

 

धर्मेंद्र ने करी सारी हदें पार

6f156e7f748c29541016cddee22212d40dbb8769785073b4487974dbd35196ae.0

बता दे कि धर्मेंद्र हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्हें देखकर उनके फैंस काफी खुश हुए थे, मगर 87 साल की उम्र में जब इस एक्टर ने शबाना आजमी के साथ सारी हदें पार कर दीं तो सभी उनसे खुश नहीं हैं और यही कहते नजर आ रहे हैं कि इस एक्टर को अपनी उम्र का ख्याल रखना चाहिए।

4507bf0340fc29754db013abc6ec8ddfa7a9c6b76fe6123fd52d97b8d03dd975.0

इन सब बातों के बीच हाल ही में सनी देओल ने बताया है कि उनके पिता ने ऐसा क्यों किया। सनी देओल ने बताया कि वह अपने पिता की फिल्में कम ही देखते हैं, मगर उन्होंने इस पर भी अपनी राय दी है कि उनके पिता ने ऐसा सीन क्यों किया है।

 

सनी देओल ने अपने पिता के लिए पेश की सफाई

f50f82d2f9e9a0a2ad56ab753f0e368d32e06248348f6645c0c7cd40c3583c9c.0

सनी देओल ने हाल ही में अपने पिता पर उठ रही बातों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। दरअसल लोग धर्मेंद्र से खुश नहीं थे, क्योंकि उन्होंने शबाना आजमी के साथ सारी हदें पार कर दी थीं। इस मौके पर सनी देओल ने बताया कि उनके पिता एक ऐसे अभिनेता हैं,

a09d57676528fcfa3dff3c0bf33152a466aea6bf7caa4c9d89974795e3911b65.0

जो किसी भी उम्र में कोई भी किरदार बड़ी आसानी से निभा सकते हैं और इसीलिए उन्हें इस फिल्म से कोई आपत्ति नहीं है। जैसे ही सनी देओल ने ये बयान दिया है, तो हर कोई यही कहता नजर आ रहा है कि वो अपने पिता की परफॉर्मेंस को सपोर्ट कर रहे हैं जो कि बहुत अच्छी बात है।