धर्मेंद्र की नातिन लगती है परम सुंदरी, बॉलीवुड की हसीनाएं भी है इनके आगे फेल 

Nitin

धर्मेंद्र के पोते करण देओल की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पहले जहां हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं, उसके बाद संगीत सेरेमनी ने भी लोगों का दिल जीत लिया। वहीं लोगों को इस शादी समारोह में कुछ ऐसे चेहरे भी देखने को मिले जो बेहद खूबसूरत हैं और ऐसी ही एक खूबसूरत लड़की करण देओल की शादी में देखने को मिली जिसका नाम प्रेरणा गिल है। आपको बता दें कि प्रेरणा गिल रिश्ते में कोई और नहीं बल्कि धर्मेंद्र की नातिन लगती हैं और उनकी खूबसूरती ऐसी है कि उन्हें देखकर हर कोई उन्हें एक मशहूर एक्ट्रेस समझ रहा है। चलिए आपको बताते है इसे विस्तार में।

 

धर्मेंद्र की खूबसूरत नातिन ने जीता सबका दिल 

d6572312c549a113512975dea5c8a431b207c0dd4facc011c4d41f6d4f82a90b.0

बता दे कि धर्मेंद्र के पोते की शादी में कई ऐसे रिश्तेदार भी आए हैं, जिनका चेहरा लोगों ने सालों से नहीं देखा। ऐसे ही कुछ खूबसूरत चेहरों में प्रेरणा गिल का नाम भी शामिल है, जो रिश्ते में सनी देओल की भांजी लगती हैं। आपको बता दें कि प्रेरणा अपनी मां विजेता की तरह विदेश में रहती हैं और वहां जो काम करती हैं उसे जानकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि प्रेरणा गिल की खूबसूरती को देखकर हर कोई कह रहा है कि उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में आना चाहिए, लेकिन विजेता की लाडली जो काम करती हैं, उसे सुनने के बाद लोग उनकी तारीफ करने लगे हैं।

 

प्रेरणा लिखती है उपन्यास

e5d6a1262e1dd7d5e020193896e2ee07d3c9d3c0e9ddd1d52a65efbb5712c95d.0

आपको बता दे कि करण देओल की शादी में शामिल होने के लिए धर्मेंद्र की खूबसूरत नातिन प्रेरणा गिल भी विदेश से भारत आ चुकी हैं। आपको बता दें कि प्रेरणा की शादी 2017 में ही हुई थी और वह अपने पति के साथ उपन्यास लिखती हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में प्रेरणा का खूबसूरत अंदाज देखकर हर कोई यही कह रहा है कि वह किसी फिल्म की हीरोइन लग रही हैं। इतनी खूबसूरत होते हुए भी वह बहुत संस्कारी हैं और अपनी मां की तरह फिल्मों की चकाचौंध से खुद को दूर रखती हैं। जिसने भी धर्मेंद्र की खूबसूरत पोती को देखा है, हर कोई उनकी जमकर तारीफ करने लगा है और ऐसा लगता है कि धर्मेंद्र की पोती का अंदाज बेहद खूबसूरत है, जिसके चलते वह खुद को फिल्मों की लाइमलाइट से दूर रखने में सफल रही हैं।