Dharmendra की पत्नी Hema Malini बिताती थी गैर मर्दों के साथ रात! रहता था दोनों के बीच मनमुटाव

Nitin

धर्मेंद्र बॉलीवुड (Dharmendra) के उन अभिनेताओं में से एक है, जिन्होंने अपनी निजी जिंदगी में एक से अधिक महिलाओं से शादी की है। 1954 में प्रकाश कौर से शादी करने के बाद धर्मेंद्र ने साल 1980 में हेमा मालिनी से शादी की। शादी के 43 साल बाद भी हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ उनकी जोड़ी खूब जमती है। आज भी जब लोग इन दोनों को एक दूसरे के साथ देखते हैं तो हर कोई इन दोनों की जोड़ी को बेहद खूबसूरत कहता नजर आता है। इन दोनों मशहूर सितारों के बारे में हम आपको बता दें कि ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में सारी हदें पार कर चुके थे, मगर हाल ही में ये सच सामने आया है कि शुरुआती दिनों में धर्मेंद्र को हेमा मालिनी की एक हरकत पसंद नहीं थी। चलिए आपको बताते हैं कि हेमा मालिनी की ऐसी कौन सी हरकत थी जिसकी वजह से धर्मेंद्र उनसे हमेशा नाराज रहते थे।

हेमा मालिनी धर्मेंद्र के अलावा दूसरे मर्दों के साथ करती थीं ऐसी बातें

8899904155d7976e8d4616db6df2beec5f2df2cb1326d0eee86fc3e0a7643626.0

शादी के 43 साल बाद भी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी एक-दूसरे के साथ बेहतरीन अंदाज में नजर आती है, मगर हाल ही में इन दोनों के रिश्ते को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि करियर के शुरुआती दिनों में जब इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो हेमा मालिनी धर्मेंद्र को छोड़कर गैर मर्दों से नजदीकियां बढ़ाती थीं, इतना ही नहीं धर्मेंद्र के बार-बार मना करने पर भी हेमा मालिनी ने उनकी बात नहीं मानी और कई एक्टर्स के साथ उनकी गोद में बैठी नजर आईं।

धर्मेंद्र को पसंद नहीं था पत्नी का ये व्यवहार

d7190be9ff1befb97a1d4509d9053f75bb588fa1527a51e9674c0f85c979de65.0

जब लोग धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को एक-दूसरे के साथ देखते हैं, तो हर किसी को यही कहना पड़ता है कि ऐसा लगता है कि ये दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं, मगर आपको बता दें कि कई मौकों पर धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को दूसरे एक्टर्स के करीब जाने से मना किया था। हेमा मालिनी ने बताया कि जब भी उनकी कोई तस्वीर सुर्खियों में आती थी और वह किसी एक्टर के साथ नजर आती थीं तो धर्मेंद्र को यह हरकत पसंद नहीं आती थी।

a9eac16641e48a2348212afa085a4720908dba2ce2f42a38e73d83754957f174.0

उनकी पत्नी किसी गैर मर्द की बाहों में नजर आएं, मगर हेमा मालिनी के मुताबिक ये सिर्फ फिल्म की पिक्चर का एक हिस्सा था और इससे ज्यादा उन्हें उन एक्टर्स में कोई दिलचस्पी नहीं थी, मगर इसके बाद भी धर्मेंद्र को हेमा मालिनी की ये हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं थी, जिसके कारण दोनों के बीच हर सुबह मनमुटाव होता था।