पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों देश-विदेश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक्टर ने सभी को अपना दीवाना बना लिया है। लोग सोशल मीडिया पर कमेंट करते नहीं थकते हाल ही में वह अमेरिकी लेट नाइट शो ‘द टुनाइट शो विद जिमी फॉलन’ में नजर आए।
दिलजीत ने पहनी करोड़ों की घड़ी, फैंस हो गए फिदा
दिलजीत ने शो में कई म्यूजिकल गेस्ट एंट्री की और अपने बॉलीवुड ट्रैक G.O.A.T और “बॉर्न टू शाइन” परफॉर्म किया. शो में उनके गानों के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस दौरान एक्टर ने वाइट कलर का कुर्ता, पंजाबी धोती और पगड़ी पहनी हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने नाइकी के एयर जॉर्डन शूज पहने थे। साथ ही उन्होंने मैचिंग के लिए एक्सेसरी भी पहनी हुई थी। उनके कान में सोने की बाली और हाथ में सिल्वर कड़ा पहना हुआ है।
इसके अलावा सिंगर ने जो घड़ी पहनी है वो डायमंड वॉच है।इस घड़ी को दिलजीत ने जैन द ज्वैलर से खासतौर पर अपने लिए बनवाया था। स्टेनलेस स्टील और पिंक गोल्ड में एपी रॉयल ओक 41 मिमी मॉडल की इस चमकदार घड़ी की कीमत लगभग 1.2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
स्टेडियम में पहुंची हजारों लोगों की भीड़
आपको बता दें कि दिलजीत ने इस घड़ी को कई कंसर्ट्स में पहना है जिसमें वैंकूवर की बीसी प्लेस स्टेडियम का उनका दिल-लुमिनाती टूर (Dil-Luminati tour) भी शामिल है। उनके इस टूर ने टिकट सेलिंग के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। दिलजीत पहले ऐसे परफॉर्मेंस थे जिनके कॉन्सर्ट के सारे टिकट सोल्ड आउट हो गए और उन्होंने इतिहास रच दिया। स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था और 55 हजार से भी ज्यादा लोग दिलजीत दोसांझ की ये परफॉर्म देखने पहुंचे थे।