Dream Girl 2 Trailer Release: Ayushman Khurana के नही पूजा के दीवाने हुए लोग, देखे ट्रेलर

Nitin

आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2 Trailer Out) का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है। एक बार फिर से आयुष्मान खुराना अपने फैंस के लिए पूरे 4 साल बाद पूजा बनकर आ गए है।

dream girl movie review 2

2019 में रिलीज हुई ड्रीम गर्ल का सीक्वल ही ड्रीम गर्ल 2 है। ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना के साथ नुशरत भरुचा (Nushrratt Baruccha) ने सबका मनोरंजन किया था लेकिन ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अपना जादू बिखेरने वाली है।

 

ड्रीम गर्ल 2 में नए अवतार में दिखेंगे आयुष्मान खुराना

20230802 115354

ड्रीम गर्ल 2 के ट्रेलर में आप देख सकते हैं आयुष्मान खुराना इस बार ना सिर्फ नाम के पूजा बनेंगे बल्कि उन्होंने हुलिया भी पूजा वाला ही बनाया है। आपको बता दे इस बार आयुष्मान खुराना एक लड़की के किरदार में सबका मनोरंजन करने वाले हैं।

20230802 115458

आयुष्मान खुराना ने ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा “लाइफ की सबसे खतरनाक परफॉर्मेंस देने जा रहा हूं प्यार जरूर देना।”

 

देखे ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर

ड्रीम गर्ल टू में आयुष्मान खुराना अनन्या पांडे सहित परेश रावल (Paresh Rawal), असरानी (Asrani), अन्नू कपूर(Annu Kapoor), राजपाल यादव (Rajpal Yadav), विजय राज (Vijay Raj), अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), मनजोत सिंह (Manjot Singh) और मनोज जोशी (Manoj Joshi) जैसे दिग्गज कलाकार दर्शकों को खूब हंसाने वाले हैं।

F2c4BYtbQAAf6WU

राज शांडिल्य (Raaj Shaandilyaa) द्वारा निर्देशित आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

 

ट्विटर पर मिल रहे गजब के रिस्पॉन्स

https://twitter.com/theamrishkumar/status/1686378309209481217?t=uWrq3CAODuqj78S0MJsyng&s=19

लोग इस फिल्म के ट्रेलर की ट्विटर पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ड्रीम गर्ल 2 परफेक्ट एंटरटेनमेंट पैकेज है। पूजा की हरकतें मनमोहक होने वाली हैं।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे ने ड्रीम गर्ल 2 के ट्रेलर में इतना एंटरटेन कर दिया है, पता नहीं यह मूवी कितनी क्रेजी होगी।”