Egg Benefits: संडे हो या मंडे रोज खाएं अंडे, पढ़ें इसे खाने के बेहतरीन फायदे

Anjali Tiwari

Egg Benefits

Egg Benefits: लो कैलोरी और हाई प्रोटीन से भरपूर अंडा हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. डाक्टर भी रोजाना एक अंडा खाने की सलाह देते हैं. अंडा में मौजूद प्रोटीन और विटामिन की अधिक मात्रा जो
किसी अन्य चीज में नहीं मिलती है.प्रोटीन का काफी अच्छा सोर्स अंडा माना जाता है और यह हमारे मासंपेशियों को भी मजबूत बनाता है तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं अंडे के बेहतरीन (Egg Benefits) फायदे के बारे में –

Egg Benefits

सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है अंडा (Egg Benefits)

आंखों के लिए फायदेमंद

अंडा हमारे आंखों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.विटामिंस और मिनरल्स का बेहद अच्छा सोर्स अंडे को माना जाता है. इसके अलावा अंडे में मौजूद लुटेइन जैसा एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो रेटिना को स्वस्थ रखने में मदद करता है. हमारे बढ़ती उम्र में रोज एक अंडा खाने से आंखों की रोशनी भी बढ़ती है. अंडा आंखों की सभी समस्या से निजात दिलाने में सहायक साबित होता है.

Egg Benefits

हड्डियां के लिए फायदेमंद

अंडा (Egg Benefits) हमारे हड्डियों के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती जाती है वैसे-वैसे हमारे हड्डियों में समस्या होने लगती है. ऐसे में अंडे में मौजूद कैल्शियम और विटामिन डी हमारे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है. यह हमारे हड्डियों को मजबूत करने के साथ-साथ हमारे बोन हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है.

एनीमिया में फायदेमंद

अंडा हमारे खून की कमी को दूर करने में सहायक साबित होता है. अक्सर महिलाओं के बढ़ती उम्र में उनको एनीमिया की समस्या का सामना करना पड़ता है. इस समस्या से निजात पाने के लिए आप अंडे का सेवन कर सकते हैं. अंडा में मौजूद आयरन हमारे खून की कमी को दूर करने में सहायक साबित होता है. अगर आप रोजाना एक अंडे का सेवन करते हैं तो ऐसे में आपको जल्द ही खून की समस्या से निजात मिल जाता है.

Egg Benefits

दिल के लिए फायदेमंद

अंडा हमारे दिल से जुड़ी समस्या से निजात दिलाने में बेहद फायदेमंद साबित होता है. अपने दिल को स्वस्थ रखने के लिए आपको 35 साल के बाद रोजाना एक अंडे का सेवन अवश्य करना चाहिए. अंडे का सेवन करने से आपको दिल से जुड़ी समस्या से निजात पाने में सहायता मिलती है.

ये भी पढ़ें:Mango Recipe: गर्मियों में जरूर ट्राई करें आम की ये स्वादिष्ट मिठाई, पढ़ें आसान रेसिपी