Elvish Yadav ने अपने पीटने वाले वीडियो पर दिया बड़ा बयान, बोले – ‘किसी की औकात नहीं…”

Nitin

बिग बॉस ओटीटी 2′ का विजेता बनने के बाद एल्विश यादव (Elvish Yadav) चर्चा में हैं। उनका नाम सबसे पहले नोएडा रेव पार्टी मामले में आया था, जिस पर काफी हंगामा हुआ था। यूट्यूबर पर कई गंभीर आरोप लगाए गए। वहीं, अब वह वैष्णो देवी पर हुए हमले को लेकर खबरों में हैं। दरअसल, हाल ही में एल्विश यादव मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे, जहां से उनका एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में एल्विश भीड़ के हमले से बचकर भागते नजर आ रहे थे। अब इस वीडियो पर एल्विश का बयान सामने आया है। यूट्यूबर के इस बयान ने सभी को चौंका दिया है।

वैष्णो देवी पर हमले पर एल्विश यादव का बयान

869f21c326cd362fdd0c630318c5bbdac508d67a0c1819d07647e56bf146a55e.0

दरअसल, ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब एल्विश ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है और इसे फर्जी बताया है। यूट्यूबर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर कहा है- “जब तक ऐसी खबरें फैलाने वाले जिंदा हैं, फर्जी चीजें होती रहेंगी। जिस दिन मुझ पर हाथ उठाने वाले लोग पैदा हो जाएंगे, कलयुग खत्म हो जाएगा। चीयर्स।” एल्विश यादव के इस कलयुगी बयान ने सभी को हैरान कर दिया है। इस बयान के बाद एल्विश को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है।nकुछ लोगों का कहना है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का विजेता बनने के बाद एल्विश यादव अहंकारी हो गए हैं।

एल्विश नोएडा रेव पार्टी मामले में फंसे थे

43c99752c647b8e024bc5211ba9c1c28fbe7097b2373cdd2aca94f5619aad9ab.0

इससे पहले यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा में सांप के जहर देने के मामले को लेकर सुर्खियों में आए थे। पुलिस को सांप के जहर मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी राहुल की रिमांड मिली थी, जिसमें एल्विश के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। एफआईआर वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 9, 39, 48 ए, 49, 50 और 51 के साथ-साथ आईपीसी की धारा 120-बी के तहत दर्ज की गई थी। पुलिस के मुताबिक, रेव पार्टियों में सांप का जहर मुहैया कराने के आरोप में एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी।