Elvish Yadav करेंगे इस नेता पर केस, सोशल मीडिया पर हुए आग बबूला

Nitin

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल, मशहूर यूट्यूबर पर नोएडा में रेव पार्टी आयोजित करने और सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा है। बीजेपी सांसद और पीपुल्स फॉर एनिमल्स की अध्यक्ष मेनका गांधी ने एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद एल्विश यादव पर यह आरोप लगाया है। इस मामले में नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि एल्विश यादव ने एक वीडियो शेयर कर इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया था। अब इसी बीच उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एल्विश यादव मेनका गांधी पर मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कर रहे हैं।

एल्विश यादव करेंगे मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा

891012a267989d1371456a8750e02509542bedcb5797c105f3385aa49051d2b9.0

एल्विश यादव ने अपने नए व्लॉग में मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है. उन्होंने कहा, ”मेनका गांधी जी ने हमें सांपों का नेता कहा है। अगर मानहानि का केस आएगा तो मैं इसे इतने हल्के में नहीं छोडूंगा। अब मैं इन चीजों में एक्टिव हो गया हूं, पहले मैं सोचती थी कि मुझे इसे नहीं छोड़ना चाहिए।’आख़िर समय क्यों बर्बाद करें। ये बात मैं बहुत सोच समझकर कह रहा हूं। पुलिस यह भी कहेगी कि इस मामले में एल्विश का कोई हाथ नहीं है। इतना ही नहीं एल्विश यादव ने अपने व्लॉग में यह भी कहा कि उन्हें यह सजा इसलिए मिली है क्योंकि वह हिंदू धर्म का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा, ”बड़े यूट्यूबर हिंदू धर्म का समर्थन नहीं करते लेकिन मैं करता हूं और यही इसका मतलब है।”

एल्विश यादव मीडिया पर भी जमकर बरसे

4cf3f2f02bbe54b98ac432929dabfe2ff92e44d81077ea3d76c4526bd93b7638.0

इतना ही नहीं अपने नए व्लॉग में एल्विश यादव मीडिया पर भड़कते भी नजर आए। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ टीआरपी और व्यूअरशिप का मामला है। मीडिया यह नहीं देखता कि सामने वाले का नाम कितना खराब हो रहा है। जो लोग मुझे नहीं जानते, वे न्यूज देखने के बाद मेरे बारे में काफी गलत बातें सोचेंगे। ऐसा नहीं है कि मुझे पूरी दुनिया जानती है, लेकिन जब सारे आरोप झूठे निकले तो कोई माफ़ी मांगने नहीं आएगा।