Emerging Youth का अवार्ड हुआ सय्यद अमजद हुसैन के नाम

Yuva Press Author

मरकज़ी एदारा-ए-शरिया, पटना में मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित २-दिवसिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो 25 एवं 26 नवंबर को रखा गया था। पहले दिन 25 नवंबर को बिहार के युवा लेखक और ब्लॉगर सय्यद अमजद हुसैन को Emerging Youth के अवार्ड से नवाज़ा गया। वहीं मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन शुजात अली क़ादरी ने बताया, अमजद बेहद ही अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने 18 वर्ष मात्र की आयु में सूफ़ीवाद को बहुत बढ़ावा देने का काम किया है। अमजद के कार्य को सराहना देनी चाहिए और हम सब को सूफ़ीवाद से जुड़कर मुहब्बत और अमन का पैग़ाम देना चाहिए।
इस बाबत मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइज़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुहम्मद मुदस्सिर अशरफ़ी ने बताया कि पढ़ाई और अपने काम को देखते हुए भी अमजद ने पुस्तक लिखने का काम सराहनिये रहा है। अमजद अपनी अगली पुस्तक बिहार में सूफ़ी इतिहास पर लिखने की ओर अग्रसर है।
मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इंडिया के बिहार, बंगाल, उड़ीसा, राजस्थान, तेलंगाना, झारखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली एवं अन्य राज्यो के पदासीन लोग मौजूद थे और सभी ने अमजद को एक-एक कर बधाई पेश की और अगली किताब के लिए शुभकामनाएँ दी।