Emraan Hashmi आएंगे Don 3 में नजर, एक्टर ने खुद किया रिवील

Nitin

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज शोटाइम को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि सीरीज के प्रीमियर में अभी कई दिन बाकी हैं लेकिन वह इसके प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच इमरान हाशमी को लेकर यह भी खबर फैली हुई है कि वह फिल्म निर्माता फरहान अख्तर की अगली फ्रेंचाइजी डॉन यानी डॉन 3 का हिस्सा हैं, अब इमरान हाशमी ने खुद इस राज से पर्दा उठा दिया है कि वह डॉन 3 में नजर आएंगे या नहीं।

डॉन 3 का हिस्सा बनने पर इमरान हाशमी ने कही ये बात

images 11 2

बॉलीवुड गलियारों में फिल्म डॉन 3 की चर्चा काफी समय से हो रही है। इस बार डॉन का किरदार रणवीर सिंह निभाने जा रहे हैं जिससे दर्शक काफी नाराज हैं क्योंकि वो डॉन के किरदार में शाहरुख खान को देखना चाहते हैं। इसके बाद खबर आई कि इमरान हाशमी भी डॉन 3 का हिस्सा होंगे, मेकर्स ने उन्हें विलेन के रोल के लिए अप्रोच किया है। इमरान हाशमी को लेकर उड़ रही इन अफवाहों के बीच अब एक्टर ने खुद अपनी चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई बताई है।

डॉन 3 में कियारा अडवाणी की एंट्री

images 12 2

आपको बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने डॉन 3 को लेकर एक बड़ी खबर शेयर की है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ कौन सी एक्ट्रेस नजर आएंगी। निर्माताओं ने कल घोषणा की कि कियारा आडवाणी की डॉन 3 में एंट्री हो गई है, जिसका मतलब है कि रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे।