Bank अकाउंट में आधार कार्ड जुड़ा रहना अब आवश्यक हो गया है. अब नए नियम के अनुसार आपका आधार आपके खाते से लिंक होना जरूरी है. लेकिन कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके आधार से फ़र्ज़ी खाते खोले गए हो अगर ऐसा है तो इसका पता कैसे कर सकते है. दरअसल आज हम यही आपको बताएंगे कि अगर आपके आधार से कोई फ़र्ज़ी खाता खुला हुआ है तो उसे कैसे लगा सकते है. आपको बता दें कि
अगर आपका आधार आपके बैंक खाते से नहीं जुड़ा तो है तो आपके खाते से कोई भी वित्तीय लेनदेन नहीं हो पायेगा.
Bank में आधार जुड़ा है या नहीं कैसे करें पता
फ्रॉड से बचने के लिए समय-समय पर बैंक अपने नियम में बदलाव करता रहता है इसलिए आधार अब जरूरी दस्तावेज हो गया है जिसके जरिये आपका KYC हुआ रहता है जिससे कोई भी फ्रॉड ना सके अगर फ्रॉड हो तो उससे बचा जा सके.अगर आपका आधार कार्ड आपके खाते से नहीं जुड़ा हैं तो बैंक आपके खाते कों फ्रीज कर देता है जिससे आप वित्तीय लेनदेन नहीं कर पाएंगे. अगर आपके एक से अधिक बैंक अकाउंट हैं तो आप सभी अकाउंट में आधार कार्ड ऐड करा सकते है.
आधार से फ़र्ज़ी Bank अकाउंट तो नहीं जुड़ा? ऐसे करें पता
बैंक अकाउंट कि जानकारी लेना आपके लिए बेहद जरूरी है क्यों कि कभी कभी ऐसा भी होता है किसी फ़र्ज़ी बैंक अकाउंट में आपका आधार कार्ड जुड़ा है और यह बात आपको पता ही नहीं है.जागरूक होने के साथ साथ इन चीजों पर आप जरूर देना चाहिए. दरअसल यह पता करना बेहद ही आसान हैं कि आपके आधार से कितने बैंक अकाउंट जुड़े है इसके लिए आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर जाकर आसानी से पता कर सकते हैं.
आधार Bank अकाउंट लिंक स्टेटस इन स्टेप से करें पता
- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए.
2.होम पेज पर आने के बाद MY Aadhar लिंक पर क्लिक कर उसे ओपन करें.
3.नए पेज पर आपको आधार सर्विस मिलेगा उसपर क्लिक करें.
4.अब आपको Check Aadhar/Bank linking ऑप्शन पर क्लिक करें क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा
5.नए पेज कों ओपन होने पर आपको दो चीजे फील करनी है एक अपना आधार नंबर दूसरा कैपचा
6.अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा.OTP ड़ालते ही आपके आधार से कितने खाते लिंक है यह जानकारी आपको मिल जायेगी.
ये भी पढ़ें:जल्द पूरा कर लें जरूरी काम,फरवरी महीने में 11 दिनों तक Bank रहेंगे बंद!