ये bank FD पर दें रहें आकर्षक ब्याज,जल्द समय में मोटा फायदा, 09 फिसफी तक मिल रहा ब्याज

Anjali Tiwari

Updated on:

Bank FD

Bank का उपयोग सिर्फ कैश जमा या निकासी के लिए ही नहीं बल्कि ब्याज भी कमाने के लिए किया है.इन्वेस्टमेंट इस सब्जेक्ट ऑफ़ मार्केट रिस्क यह कई प्रचार में आपने सुना होगा इसीलिए लोग इन्वेस्टमेंट करने से कई बार सोचते है. ऐसे में फिक्स्ड डिपाजिट सबसे सुरक्षित डिपाजिट माना जाता है. दरअसल फिक्स्ड डिपाजिट में मूल धन की गारंटी रहती ही हैं साथ में रिटर्न भी अच्छा मिल जाता हैं. सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स्ड डिपाजिट फायदे का सौदा होता हैं.

Bank FD

फिक्स्ड डिपाजिट पर Bank द्वारा मिल रहा 9 फिसदी रिटर्न

फिक्स्ड डिपाजिट पर अलग अलग बैंको द्वारा अलग-अलग रिटर्न मिलता है.पिछले कुछ समय से आरबीआई द्वारा तेज बढ़त करने से ब्याज भी आकर्षक हो गए है. अब कई कई बैंक FD पर 9-9 -% ब्याज दें रहें है. सीनियर सिटीजन कों इसका भरपूर लाभ मिल रहा है.चलिए आज आपको कुछ ऐसे बैंको के बारे में बताते हैं जहां आपको फिक्स्ड डिपाजिट पर 9 फिसदी तक व्याज मिल सकता हैं.

Bank

यूनिटी स्माल फाइनेंस Bank

यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक फिक्स्ड डिपाजिट सीनियर सिटीजन कों बहुत ही आकर्षक ब्याज दें रहा है.आपको बता दें कि यह बैंक 1001 दिन के मेच्योरिटी वाले FD पर सामान्य नागरिकों कों 9 फिसदी वहीं सीनियर सिटीजन कों 09.05 फिसदी ब्याज दें रहा हैं.तथा 501 दिन के मेच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपाजिट पर यह बैंक सीनियर सिटीजन कों 09.25% व्याज ऑफर कर रहा हैं.701 दिन पर सीनियर सिटीजन के लिए बहुत आकर्षक व्याज है 701 दिन के मेच्योरिटी पर 09.45% व्याज मिल रहा हैं.

Bank FD

जन स्माल फाइनेंस Bank

जन स्माल फाइनेंस बैंक भी अपने ग्राहकों कों शानदार रिटर्न दें रहा है. सीनियर सिटीजन कों यह बैंक 3.5% से 09% तक व्याज दें रहा हैं.365 दिन के मेच्योरिटी पर सामान्य नागरिकों के लिए यह बैंक 08.5 फिसदी वहीं सीनियर सिटीजन के लिए बैंक 09% का आकर्षक रिटर्न प्रदान कर रहा हैं.

फिनकेयर स्माल फाइनेंस Bank

फिनकेयर बैंक में भी आपको आकर्षक ब्याज दर का लाभ मिलेगा. यहां सामान्य नागरिकों कों 750 दिन के फिक्स्ड डिपाजिट पर 08.89 फिसदी तक ब्याज दर मिल रहा हैं जबकि 750 दिन के फिक्स्ड डिपाजिट पर सीनियर सिटीजन कों 09.21 फिसदी ब्याज मिल रहा हैं. 09.21% इस बैंक का सर्वाधिक ब्याज दर हैं यह सिर्फ सीनियर सिटीजन के लिए है.

ये भी पढ़ें:paytm payment bank की बढ़ी मुश्किलें,फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने दिया चेयरमैन पद से इस्तीफा