प्रोमो में दिखी Bigg Boss 17 के ट्रॉफी की पहली झलक,कौन बनेगा इसका विनर?

Anjali Tiwari

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: बिग बॉस का 17 वा सीज़न जल्द ही समाप्त होने वाला है. 28 जनवरी को इस सीज़न का विनर सभी दर्शकों को मिल जाएगा.Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में रोहित शेट्टी होस्ट करते नज़र आए थे. वहीं हाल ही के प्रोमो में Bigg Boss 17 सीज़न की चमचमाती ट्रॉफी का झलक सामने आया है. तो चलिए देर किस बात की फटाफट जानते हैं कि आखिरकार Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ स्पेशल और कैसे दिखती है विनर की ट्रॉफी –

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17 के ट्रॉफी की पहली झलक आई सामने

Bigg Boss 17 का जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है. ऐसे में मेकर्स ने शो के प्रोमो में सीजन की ट्रॉफी की पहली झलक दिखा दी है. बता दें कि यह ट्रॉफी पिछले सीज़न से बहुत ही अलग है.

ट्रॉफी में साफ-साफ आपको इस सीजन की थीम दिल, दिमाग और दम दिखने को मिलेगा. इसके साथ ही ट्रॉफी के एक साइड में बी बना हुआ है जो कि बिग बॉस को इंडीकेट कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीजन के विनर को 30 से 40 लाख रुपये और एक कार भी मिलेगी.

Bigg Boss 17

रोहित शेट्टी ने लगाई घरवालों की क्लास

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने जगह रोहित शेट्टी होस्ट करते दिखाई दिए. उन्होंने घरवालों से तीखे सवाल करते हुए उन्हें रियलिटी चेक दिया. इसके साथ ही जाते-जाते उन्होंने अंकिता लोखंडे से एक बाहर की बात बताई कि आपके पति विक्की जैन एक दो दो-दो पार्टी कर रहे हैं, इसके साथ ही पार्टी में सना,ईशा मालवीय और आयशा खान भी है.

Bigg Boss 17

घरवालों के सपोर्ट में आए परिवार वाले

Bigg Boss 17 के प्रोमो में मुनव्वर फारुकी को करण कुंद्रा और अंकिता लोखंडे को अमृता का सपोर्ट करने के लिए अंदर आते देखकर रोते हुए दिखाया गया है. जहां करण कुंद्रा मुनव्वर फारूकी के लिए अंदर आए, वहीं अमृता अंकिता के लिए बीबी 17 में आईं. बिग बॉस 17 के दोनों प्रतियोगियों ने अपने दोस्तों को गले लगाया और खूब रोए.हाल ही के प्रोमो में अमृता ने एक खुलासा किया कि जब भी अंकिता रोती थी तो वह और उसकी मां भी रोती थी. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की फाइनलिस्ट, पूजा भट्ट मन्नारा चोपड़ा का सपोर्ट करने आई.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss: अंकिता लोखंडे ने पति को बताया झूठा,कहा-” विक्की नहीं होता तो….’