Aishwarya Rai से लेकर पूरा बच्चन परिवार है आज बेहद खुश, वजह जानकर चौंक जाओगे

Nitin

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बहुत मशहूर अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं और उनकी फिल्में सभी को पसंद आती हैं। वे भी उन्हें बहुत पसंद करते हैं, लेकिन पिछले कई सालों से वह एक भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं, क्योंकि पहली जिंदगी में वह उनके काफी करीब थीं, इस वजह से वह एक भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं, इसलिए वह अक्सर फोकस आपकी निजी जिंदगी पर होता है। बताया जा रहा है कि हाल ही में एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आज ऐश्वर्या राय के घर में खुशियां आई हैं। उनके पति अभिषेक बच्चन के साथ सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

ऐश्वर्या राय से लेकर पूरा बच्चन परिवार है बेहद खुश

b016fe3cf9415434a8272e16c62050663fbead236a9f4e1352cbfd420f8bb64e.0

आज पूरा बच्चन परिवार ऐश्वर्या राय के साथ बेहद खुश नजर आ रहा है, क्योंकि हाल ही में बच्चन परिवार में एक सुखद यादें जुड़ी हैं, जिसकी इस वक्त मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या रॉय आज बेहद खुश नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि आज बच्चन परिवार की सबसे लाड़ली बेटी आराध्या का जन्मदिन है, जिसमें सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं। क्योंकि आज हर कोई इस खास मौके पर मिठाइयां बांटता और अपनी खुशियां सबके साथ बांटता नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि ये बच्चन परिवार के लिए बेहद खास दिन है।

ऐश्वर्या रॉय इस तरह मनाने वाली है अपनी बेटी का जन्मदिन

af00692ac59c0f97ad0efd15d21918bc076f8601bfc5f076e71a0397d92e0704.0

ऐश्वर्या रॉय आज खुश दिखाई दे रही है, क्योंकि आज उनकी सबसे लाड़ली बेटी का जन्मदिन है जिसके लिए उन्होंने अपने करियर को भी छोड़ दिया था और आज आराध्या 12 साल की हो चुकी है जिसकी वजह से सभी अब उनके इस जन्मदिन पर बेहद खुश नजर आ रहे है, वहीं अमिताभ बच्चन भी अपनी पोती के जन्मदिन पर काफी ज्यादा खुश दिखाई दे रहे है वो काफी शानदार तरीके से अपने लाड़ली का ये जन्मदिन मनाने वाले है।