Gadar 2 ने की ताबड़तोड़ कमाई, क्या टूट जाएगा Pathan का रिकॉर्ड?

Nitin

डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। मूवी के रिलीज के 4 दिन बाद भी इस फिल्म की कमाई की रफ्तार कम होते नहीं दिख रही है। इस बीच सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ के 5वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं, जो आपको हैरान करने के लिए पर्याप्त है। कलेक्शन के इन आंकड़ों से अब सवाल उठ रहा है कि क्या ‘गदर 2’ शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी।

5वें दिन इतनी रह सकती है ‘गदर 2’ की कमाई!

208336dacf87b1bb68953e514b6c8cadd50728bd3ff9e5a39487346fa0046eec.0

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ‘गदर 2’ रिलीज के 5वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाएगी। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के मौके पर सनी देओल स्टारर फिल्म करीब 55-57 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। हैरान करने वाली बात ये है कि अब तक ‘गदर 2’ ने पिछले 4 दिनों में किसी भी एक दिन इतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं किया है। इन आंकड़ों के सामने आते ही यह चर्चा भी तेज हो गई है कि क्या ‘गदर 2’ शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। दोनों फिल्मों के 5 दिन के कलेक्शन की तुलना करें तो ‘पठान’ फिलहाल ‘गदर 2’ पर भारी पड़ रही है।

क्या टूटेगा पठान का रिकॉर्ड?

9bfaebe824da9670000652e5a2ba5bdc060fadd34aa1e9f2abc77cd1af18170c.0

बता दे कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ ने रिलीज के पहले 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर क्रमश: 57, 70.50, 39.25, 53.25 और 60.75 करोड़ की कमाई की था, जिससे इतने दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 280.75 करोड़ हो गया था। जबकि शाहरुख की फिल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सबसे ज्यादा 543.5 करोड़ रहा था। वहीं ‘गदर 2’ के 5 दिनों में क्रमश: 40.10, 43.08, 51.70 और 55-57 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद है और 228 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर सकती है। ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि गदर 2 इस साल की सबसे बड़ी हिट ‘पठान’ से काफी पीछे है।