Bank से नहीं लिंक है आधार हो रही हैं परेशानी,झटपट करें ये उपाय आसानी से होगा लिंक

Anjali Tiwari

Bank

Bank:आज के समय में आधार सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है.आधार से काम बेहद आसान हो गया है.अगर आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा है तो बैंकिंग का कोई भी काम हो बस फिंगर लगाते ही चुटकीयों में हो जाता है.अब सरकार सभी सरकारी योजनाओं से जुड़े पैसो कों सीधा बैंक अकाउंट में भेज रही है. जिसे DBT(Direct Benefit Transfer) कहा जाता है.

सरकारी योजनाओं के फंड आपके अकाउंट में तभी ट्रांसफर होंगे जब आधार आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हो.इसलिए एनपीसीआई(NPCI) या KYC( Know Your customer) किया जाता है जिससे जरिये आपके बैंक अकाउंट ने आधार जोड़ा जा सके. आइये बेहद ही आसान तरीके से बताते है कैसे आप अपना आधार अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते है.

BanK

ऐसे चेक करें आपका आधार लिंक है या नहीं

आपका आधार आपके आकउंट से लिंक है या नहीं यह चेक करना बेहद आसान है.यह चेक करने के लिए आधार जारी करने वाली सरकारी वेबसाइट यूआईडीएआई (UIDAI) के वेबसाइट पर जाकर सर्च करने देख सकते है कि आपका आधार लिंक है या नहीं? आरबीआई के नियम के मुताबिक आप एक बार में एक ही अकाउंट आधार से लिंक कर सकते है उससे ज्यादा नहीं. अगर आपके के कई बैंको में अकाउंट है तो आप अपने मन पसंद से किसी भी बैंक कों ऐड कर सकते है इसके लिए आप स्वतंत्रत है.

Bank

आधार बैंक से कैसे लिंक करें (Bank)

आधार Bank से लिंक करना बिल्कुल सिंपल है.सरकारी वेबसाइट यूआईडीएआई पर जाने के बाद कुछ आसान से स्टेप फॉलो करके आप अपना आधार बैंक अकाउंट (Bank account) में जोड़ सकते है.

  • सबसे पहले आधार कार्ड कि वेबसाइट यूआईडीएआई पर जाए उसको ओपन कर लें
  • वेबसाइट पर जाने के बाद उसमे मोबइल न.डालें रजिस्ट्रीर्ड मोबाइल पर एक OTP जायेगा. OTP इंटर करके लॉगिन कर लें.
  • इतना करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया वेबपेज खुलेगा जहां बैंक सीडिंग स्टेटस लिखा मिलेगा उसपर क्लिक कर लें.
  • बैंक सीडिंग स्टेटस पर क्लिक करते ही यह जानकारी आपको मिल जायेगी कि आपका अकाउंट लिंक है या नहीं?
  • यहां आपको मुख्य चार जानकारी मिलेंगी पहला आपके आधार के आखिरी 4 अंक दिखेंगे. दूसरा आपके बैंक का नाम (जो भी बैंक लिंक होगा). तीसरी और मुख्य जानकारी यह मिलेगी कि आपका सीडिंग स्टेटस एक्टिव है या इनएक्टिव.चौथे ऑप्शन पर यह लिखा मिलेगा कि यह जानकारी एनपीसीआई द्वारा दिखाई जा रही इसके लिए यूआईडीएआई जिम्मेवार नहीं है.

ये भी पढ़ें:Bank में है लावारिस 42,000 करोड़ रूपये,नहीं है कोई दावेदार,कहीं आपके दोस्तों का तो नहीं!