Ginger Tea: टपरी वाली चाय की हो रही है क्रेविंग? घर पर ऐसे मिनटों में तैयार करें

Anjali Tiwari

Ginger Tea

Ginger Tea: कुछ भी कह लो टपरी वाली चाय की बात ही कुछ और ही होती है. टपरी वाली चाय पीकर आपका मूड बिल्कुल ही ठीक हो जाता है. अगर आपको भी टपरी वाली चाय की क्रेविंग होती है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपके लिए लाए हैं स्पेशल Ginger Tea की रेसिपी इसे बनाना बेहद आसान और स्वाद में इतनी लाजबाव होती है कि क्या बोला जाएं. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं टपरी वाली अदरक चाय की रेसिपी के बारे में –

Ginger Tea

आवश्यक सामग्री (Ginger Tea)

आधा कप दूध
2 बड़ा चम्मच चाय पत्ती
एक कप पानी
स्वाद अनुसार चीनी
1 इंच अदरक कद्दूकस किया हुआ

Ginger Tea

बनाने की विधि

Ginger Tea बनाने के लिए सबसे पहले आपको दूध को गर्म करके इसे साइड में रख देना है.

अब एक पैन में पानी और अदरक डालकर इसे उबलने के लिए रख देना है. अब 2 मिनट के बाद आप इसमें चाय पत्ती डाल कर 2 मिनट तक उबाल लें.

Ginger Tea

अब इसमें आप चीनी को डालकर दूध को भी डाल‌कर उबाल लीजिए. आप चाहें तो इसमें इलाइची पाउडर भी डाल सकते हैं.

बस बन गया आपका टपरी वाली गर्मागर्म Ginger Tea तैयार आप इसे कप में निकाल लीजिए और इसके ऊपर केसर डालकर गर्मागर्म सर्व करें.

ये भी पढ़ें:Lauki ki sabji: स्वाद में बेहद लज़ीज़ होता है लौकी की सब्जी, पढ़ें इसकी बेहतरीन रेसिपी