Grand Vitara & Toyota Hyryder: इन SUV में धांसू फीचर्स और बड़े सनरूफ के साथ मिलेगा 28KMPL का जबरदस्त माइलेज

Simran

Grand Vitara & Toyota Hyryder: एसयूवी (SUV) खरीदते समय ज्यादातर लोगों के मन में माइलेज को लेकर सवाल जरूर आता होगा। दरअसल, धारणा यह है कि एसयूवी कम माइलेज देती हैं लेकिन टोयोटा और मारुति ने 28 किमी माइलेज देने वाली एसयूवी के साथ मास मार्केट में लोगों को बेहतर विकल्प दिए। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाईराइडर, ये दोनों कारें मैकेनिकली एक जैसी हैं। मारुति ग्रैंड विटारा टोयोटा हाईराइडर का रीबैज वर्जन है। इसलिए दोनों कारों के माइलेज के आंकड़े भी एक जैसे हैं। दोनों ही स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में 27.97kmpl का माइलेज देते हैं।

Grand Vitara & Toyota Hyryder का पावरट्रेन

46f17da30f31ea25f3eb48aa166d2d801697967843789456 original

दोनों एसयूवी दो इंजन विकल्पों के साथ आती हैं – 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड (103PS) और 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड (116PS)। इसके नॉन-स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG विकल्प भी दिया गया है। इनमें सबसे ज्यादा माइलेज स्ट्रांग-हाइब्रिड वर्जन देता है, जिसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स है। वहीं, इनके माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

कीमत फीचर्स और सेफ्टी है कमाल

Grand Vitara 1 1

टोयोटा हाईराइडर की कीमतें 10.73 लाख रुपये से 19.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हैं। वहीं, मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। इन दोनों में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, पैडल शिफ्टर्स, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स हैं। छह एयरबैग, एबीएस के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), वाहन स्थिरता नियंत्रण (वीएससी), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।