Elimination Twist: आने वाले हफ्ते में ग्रुप एलिमिनेशन का लग सकता है तड़का, जल्द हो सकती है वाइल्ड कार्ड की एंट्री

Anjali Tiwari

Elimination Twist

Elimination Twist: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 आए दिन सुर्खियों में रहता है. एक बार फिर सलमान खान के शो में एलिमिनेशन का जबरदस्त तड़का देखने को मिल सकता है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि इस बार बिग बॉस से एक या दो सदस्य नहीं बल्कि पूरा ग्रुप घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होगा. और शो में जल्द ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की भी एंट्री हो सकती है.इस बार शो में अब ग्रुप एलिमिनेशन से दर्शकों के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स को भी जबरदस्त झटका लग सकता है. आने वाले एपिसोड में कौन सा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में प्रवेश करते हैं यह भी देखना बेहद दिलचस्प होगा.

शो में लगेगा एलिमिनेशन का तड़का (Elimination Twist)

बिग बॉस के 17 वे सीजन में लगातार दो हफ्तों से कोई एलिमिनेशन ट्विस्ट नहीं आया है. लेकिन इस बार शो में कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन का जबरदस्त झटका देखने को मिल सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में वोटिंग लाइंस डिसएबल कर दी जाएंगी. रिपोर्ट्स की माने तो इस हफ्ते एक या दो सदस्य नहीं बल्कि पूरा ग्रुप घर से बेघर हो सकता है.

Elimination Twist

शो में हो सकती है वाइल्ड कार्ड की एंट्री

बिग बॉस (Bigg Boss) के एलिमिनेशन तड़के के बाद ऐसा माना जा रहा है कि शो में जल्द ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की भी एंट्री हो सकती है. सूत्रों की माने तो शो के मेकर्स ऐसे दिलचस्प कंटेस्टेंट की तलाश में है ,जो शो को और अधिक मनोरंजन और मसाला दे सकें.सूत्रों की माने तो शो में बतौर वाइल्ड कार्ड पूनम पांडे, तस्नीम नेरुरकर, फ्लोरा सैनी, भाविन भानुशाली और बांग्लादेशी क्रिकेटर जहांआरा आलम जैसी नामी चेहरों को शो के मेकर्स लाने की तैयारी कर रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले शो में समर्थ जुरेल और मनस्वी ममगई शो में बतौर वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट प्रवेश कर चुके हैं. समर्थ जुरेल को बिग बॉस में इसलिए लाया गया क्योंकि वह ईशा मालवीय के करेंट बॉयफ्रेंड है, वहीं शो में ईशा मालवीय के एक्स बॉयफ्रेंड भी अभिषेक कुमार भी है. समर्थ शो में ईशा, अभिषेक कुमार और अन्य लोगों के साथ अपने कंट्रोवर्सी और झगड़ों से प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहे हैं, जबकि बतौर वाइल्ड कार्ड प्रवेश की गई मनस्वी ममगई एक हफ्ते के भीतर ही बाहर हो गई.

Elimination Twist bigg Boss 17

बिग बॉस में पहुंचे”फर्रे” की स्टार कास्ट

बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड के वार पर बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टेन और सलमान खान एक साथ दिखाई दिए.एमसी स्टेन शो में फिल्म “फर्रे” के प्रमोशन में दिखाई दिए.उन्होंने “बिग बॉस 17” के विनर को लेकर भी हिंट दिया है. बता दें कि स्टेन ने सलमान खान के आगे ही मुनव्वर फारूकी को शो का असली विनर कह दिया, जिसे सुनकर मुनव्वर बेहद खुश हो जाते हैं.एमसी स्टेन के साथ शो में सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री, जूही बब्बर, प्रसन्ना बिष्ट समेत कई स्टार नज़र आए. एमसी स्टेन इस दौरान एक परफॉरमेंस देते हुए भी दिखाई दिए, जिसे सलमान समेत सभी घर वाले एंजॉय करते हुए दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: दिवाली सेलिब्रेशन की बीच गर्म हुआ बिग बॉस के घर का माहौल, क्या मां बनने वाली हैं अंकिता लोखंडे?