Hair Conditioner: अगर आपके भी बाल गर्मियों में रुखे और बेजान से हो गए हैं और बाजार का केमिकल युक्त कंडिशनर नहीं उपयोग करके घर पर नेचुरल तरीके से कंडिशनर बनाना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाएं हैं घर पर कुछ ही सामान से बनकर तैयार होने वाला नेचुरल कंडिशनर. तो चलिए जानते हैं आप कैसे इसे बनाकर उपयोग कर सकते हैं –
ऐसे घर पर तैयार करें Hair conditioner
घर पर अगर आप नेचुरल तरीके से Hair conditioner बनाना चाहते हैं तो आप अंडा और दही का कंडिनशर तैयार कर सकते हैं इसे बनाना आसान भी होता है और आपको ज्यादा चीजों की आवश्यकता भी नहीं पड़ती हैं.दही और अंडे का कंडिशनर आपके खोए हुए बालों में जान डाल देता है.यह आपके खोए हुए बालों की चमक वापस ला देता है.यह कंडिशनर आपके बालों की भी समस्या को भी दूर करता है.
Hair Conditioner बनाने के लिए आपको एक अंडा की आवश्यकता पड़ेगी और 3-4 चम्मच दही की.इस कंडिशनर को बनाने के लिए आपको एक कटोरी ले लेना है और इसमें आपको एक अंडा और दही डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है.
इसे अच्छे तरीके से मिक्स करके आपको बालों की लम्बाई में लगा लीजिए. आप चाहें तो इसमें एक दो चम्मच और दही मिलाकर लगा सकते हैं. आप चाहें तो इसे 5 मिनट तक अच्छे से मिक्स कर सकते हैं.इसके बाद आप इसे कंडिशनर की तरह उपयोग करके अपने बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. बस हो गया आपका नेचुरल हेयर कंडीशनर तैयार.
ये भी पढ़ें:Makhana Raita: गर्मियों में बनाएं बेहद लज़ीज़ मखाना रायता, पढ़ें आसान रेसिपी