Hair mask: बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है ये हेयर मास्क,घर पर ऐसे करें तैयार

Anjali Tiwari

Hair mask

Hair mask: आपने बहुत से हेयर मास्क को ट्राई किया होगा लेकिन आज जिस हेयर मास्क को बनाने का तरीका शेयर करने जा रहे हैं वह किसी भी वरदान से कम नहीं है. इस Hair Mask में आपको ज्यादा कुछ चीजों की जरूरत भी नहीं पड़ती हैं और यह बिना किसी झंझट के बनकर तैयार भी हो जाती है. यह Hair mask बालों के हेयर फॉल की समस्या को दूर करता और इसे जड़ से मजबूत करता है. तो चलिए बिना देरी फटाफट जानते हैं इस Hair mask को तैयार करने की विधि के बारे में –

Hair mask

घर पर ऐसे बनाएं Hair mask

Hair Fall को कंट्रोल करने वाले Hair Mask को तैयार करने के लिए आपको कॉफी और दही की आवश्यकता पड़ेगी. यह हेयर मास्क बालों के झड़ने की समस्या को दूर करता है और यह मेलेनिन को बढ़ाता है जिससे सफेद बालों को दूर करने की समस्या को दूर करता है. कॉफी और दही हमारे बालों को मजबूत और मुलायम बनाता है. दही बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर के रूप में काम करता है. इससे बालों की सारी समस्या को दूर करने में सहायता मिलती है.

Hair mask

ऐसे तैयार करें हेयर मास्क

दही और कॉफी का हेयर मास्क तैयार करने के लिए आपको दही और कॉफी की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए आपको एक कटोरी ले लेना है और इसमें कॉफी पाउडर और दही डालना है. इसमें दही को डालकर कॉफी पाउडर मिक्स कर लेना है.

दही और कॉफी पाउडर डालने के बाद आपको इसमें थोड़ा सा नींबू डाल लेना है.इसको अच्छे से मिक्स कर आपको पेस्ट तैयार कर लेना है.

अब इस हेयर मास्क को आपको बालों को जड़ों की लम्बाई से बालों में लगा लेना है.बस हो गया आपका कॉफी और दही का हेयर मास्क तैयार.

Hair mask

इस हेयर मास्क को लगाने के बाद आपको आधा घंटा तक रखना है और सूखने देना है. इस हेयर मास्क को आप हफ्ते में एक से दो बार लगा सकते हैं.

इस हेयर मास्क से सफेद बालों की समस्या दूर होती है और हमारे बालों में चमक को वापस लाता है. यह हेयर मास्क हमारे बालों के ग्रोथ को बढ़ावा देता है और बालों को पोषण प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें:Kathal sbji: डिनर में बनाएं बेहद लज़ीज़ कटहल की सब्जी, पढ़ें आसान रेसिपी