उर्फी जावेद के लिए उनका फैशन बना आफत, बीच सड़क पर गिरी और रिवील हुए उनके प्राइवेट पार्ट

Nitin

उर्फी जावेद अपने फैशन चॉइस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इस एक्ट्रेस अब तक न जाने कितने रंग-बिरंगे, अतरंगी कपड़े पहन चुकी हैं। वह हर बार एक नए फैशन के साथ मीडिया में नज़र आती हैं। हर इवेंट में सबकी निगाहें उन पर चली जाती हैं, मगर एक कहावत है कि हर चीज की अति कभी-कभी आपको नुकसान पहुंचाती है। कुछ ऐसा ही उर्फी जावेद के साथ घटित हुआ हैं।

 

उर्फी जावेद खड़े-खड़े गिर पड़ी

https://twitter.com/viralbhayani77/status/1669380162251821057?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1669380162251821057%7Ctwgr%5Ea29c8a9703bc63b9774e28d02d81699cab9073cf%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-30606890843503418604.ampproject.net%2F2305252018001%2Fframe.html

आपको बता दे कि हर बार की तरह गुरुवार की शाम भी उर्फी जावेद अंतरंग कपड़े पहनकर बाहर निकली। इस दौरान वह लॉन्ग प्लाजो पैंट और रिवीलिंग टॉप में नजर आईं। ऐसे में उर्फी जावेद फैन के साथ फोटो क्लिक करवा रही थी कि अचानक वह नीचे गिर गई। इस दौरान उर्फी ने बहुत उठने की कोशिश तो बहुत की पर वह उठ नहीं पाई और वह काफी शर्मिंदा हुई, क्योंकि वह कभी अपनी पलाजो पैंट में फंस गई तो कभी अपनी ही हाई हील्स में। बड़ी मुश्किल से उर्फी को उठाया गया।

 

सोशल मीडिया पर हुई ट्रॉल 

fa8d17146841f55e20cdee1d4c852187853a75ebf4f0aaa55a605f4653c7046d.0

बता दे कि वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “आप खड़े-खड़े कैसे गिर गए?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “और पहनो उल्टा पुल्टा ऐसा होगा।” तीसरे यूजर ने लिखा, “रोज गिरती है, आज थोड़ा और गिर गई।” चौथे ने लिखा, “फाइनली आज मेरी दुआ कुबूल हुई।”

 

एक और पोस्ट से हड़कंप मच गया

Screenshot 2023 0616 110348

https://www.instagram.com/reel/CtgVFedvQAr/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

गौरतलब है कि इससे पूर्व उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह कहती हैं, ,”पता है मुझे न एक एक्टर के बारे में एक चौंकाने वाली बात पता चली है, लेकिन मैं कुछ भी नहीं कर सकती हूं। क्योंकि मुझे चुप रहने के पैसे मिले हैं।” जिसके बाद वह अपने मुंह पर टेप लगा लेती हैं। इस वीडियो के बाद फैंस के बीच हड़कंप मच गया है। हर कोई जानना चाहता है कि उर्फी किस अभिनेता की बात कर रही है और उसका ऐसा क्या राज है जिसे छुपाने के लिए उर्फी को पैसे दिए गए हैं। अब देखना यह होगा कि उर्फी समय आने पर क्या खुलासा करती है।