Aishwarya Rai से भी ज्यादा है खूबसूरत है उनकी भाभी, तस्वीरें देख छूट जायेगा पसीना

Nitin

b9d88f6f8698bd9763bd813359cba0b7bc567a9c13bf2475a7d74a45651d5a9e.0

ऐश्वर्या रॉय (Aishwarya Rai) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है सभी काफी ज्यादा पसंद करते है, साथ ही में सभी इनकी फिल्मों को भी काफी ज्यादा पसंद करते है, क्योंकि इन्होंने बॉलीवुड को काफी हिट फिल्मे दी है, मगर खूबसूरती की बात करते तो ये खूबसूरती में भी सबसे आगे है, परंतु अब एक बहुत बड़ी खबर सामने आ चुकी है। ऐसा कहा जा रहा है की ऐश्वर्या रॉय की भाभी किसी खूबसूरत अप्सरा से कम नहीं है, क्योंकि अभी हाल ही में ऐश्वर्या की भाभी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई है, जिसको देखने के बाद में सभी उनकी तुलना एक खूबसूरत अप्सरा से करते दिखाई दे रहे है वही सभी उनकी काफी तारीफ करते दिखाई दे रहे है।

श्रीमा रॉय दिखने में है बेहद खूबसूरत

9dda265f82e21866f5bc1e0134ad9fb8911d7255fa2e23183a6c84214cab9bbd.0

श्रीमा रॉय आज मीडिया में काफी चर्चा में हैं, क्योंकि हाल ही में उनकी बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखने के बाद हर कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ करता नजर आ रहा है। देखने के बाद हर कोई उनकी खूब तारीफें करता नजर आ रहा है, साथ ही श्रीमा को ऐश्वर्या से भी ज्यादा खूबसूरत बताया गया है, वहीं श्रीमा ने कई फिल्मों में भी काम किया है, मगर अब उन्होंने फिल्मों से काफी दूरी बना ली है, ये है वजह आलम यह है कि मिस्टर श्रीमा को इतने खूबसूरत अवतार में देखने के बाद हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया है, वहीं वह अपनी खूबसूरती से तारीफों के पूल बांधती नजर आ रही हैं।

ऐश्वर्या राय की भाभी है परम सुंदरी

cc556658f392dbcb65481c945da722bd61a420e272f0e85f7d04bb1cfdcd5166.0

बता दे कि ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी बेहद खूबसूरत भाभी को लेकर मीडिया में चर्चा में हैं, क्योंकि हाल ही में उनकी भाभी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखने के बाद वह अपनी भाभी की तारीफ करती नजर आ रही हैं। हर कोई उनकी भाभी को बहुत खूबसूरत बता रहा है, जिसके चलते अब हर कोई ऐश्वर्या को लेकर खूब चर्चा करता नजर आ रहा है। बता दें कि ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा रॉय आज अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में है, क्योंकि हाल ही में ऐश्वर्या के पूरे परिवार को एक साथ देखा गया है, जिसमें उनके माता-पिता और ऐश्वर्या के भाई भी एक साथ नजर आए।