एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की जंग लड़ रही है । अभिनेत्री अपने फैंस को अपनी सारी अपडेट देती नजर आ रही हैं । हाल ही में हिना ने अपने बाल काटने वाला वीडियो शेयर किया था । वहीं अब बुधवार की रात उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नया पोस्ट शेयर किया जिसे देख लग रहा है कि अभिनेत्री दर्द में है।
इस खबर के बाद हिना के फैंस उनके लिए लगातार ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। हिना भी कहीं न कहीं अपनी इस बीमारी को लेकर अंदर ही अंदर डरी हुई हैं, लेकिन लगातार हिम्मत बनाए हुए है।
हिना खान का नया पोस्ट
हिना खान ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर सज्जा की है, जिसमें वह अल्लाह को याद करती नजर आ रही है। उन्होंने लिखा- अल्लाह के सिवाय कोई आपके दर्द को दूर नहीं कर सकता। प्लीज अल्लाह, प्लीज।’
हिना ने कटवाए बाल
हिना खान ने 4 जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने अपने बाल कटवाती नजर आई थी। इसी के साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा मैसेज भी लिखा था कि मैं अपनी कहानी, अपनी यात्रा रिकॉर्ड कर रही हूं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि खुद को गले लगाने के मेरे प्रयास हर किसी तक पहुंचें।
हिना खान का वर्कफ्रंट
हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना ने साल 2009 से ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम करना शुरू किया था, जिसके बाद वह बिग बॉस 11 और बिग बॉस 14 जैसे शो में नजर आईं। इसके बाद वह कसौटी जिंदगी के में भी कोमोलिका के किरदार में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया।