HMD ने लॉन्च किया बड़ा डिस्प्ले और शानदार बैटरी वाला स्मार्टफोन; कीमत भी 13 हजार रुपए से कम

Simran


HMD Vibe नोकिया की पैरेंट कंपनी HMD ने हाल ही में अपनी पहली स्मार्टफोन सीरीज पल्स को दुनियाभर में लॉन्च किया है। इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी बाजार के लिए (HMD Vibe) नाम से एक नया फोन भी पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह फोन उन लोगों के लिए है जो कम बजट में अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। यह फोन HMD पल्स सीरीज के फोन जैसा ही दिखता है, जिसमें पीछे की तरफ दो गोल रिंग और पॉलीकार्बोनेट बॉडी है। आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी।

HMD Vibe की कीमत

1000026611

HMD वाइब की कीमत अमेरिका में 150 डॉलर (करीब 12,500 रुपये) है और यह मई में वहां बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आप इसे HMD की वेबसाइट या अन्य अमेरिकी स्टोर जैसे बेस्ट बाय, अमेजन आदि से खरीद पाएंगे। लेकिन, कंपनी ने इस फोन को खास तौर पर अमेरिकी बाजार के लिए बनाया है, इसलिए भारत जैसे देशों में इसके लॉन्च होने की संभावना कम ही है।

HMD Vibe स्पेसिफिकेशन्स

1000026609

HMD Vibe में 6.56 इंच की बड़ी HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसकी खासियत यह है कि इससे तस्वीरें काफी शार्प और स्मूथ (90Hz रिफ्रेश रेट) लगती हैं। सेल्फी लेने के लिए स्क्रीन में छोटा सा गोल कटआउट दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है जो अच्छी परफॉर्मेंस देता है। इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज भी दी गई है, जिसे आप मेमोरी कार्ड लगाकर बढ़ा सकते हैं। खास बात यह है कि यह फोन 4GB वर्चुअल रैम भी सपोर्ट करता है।

HMD Vibe कैमरा और बैटरी

1000026606

HMD Vibe में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर काफी देर तक चलती है। इसे चार्ज करने के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है, लेकिन यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है। कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ 13MP का मेन कैमरा और कुछ खास इफेक्ट के लिए 2MP का सेंसर है। सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन हल्की धूल और पानी के छींटों से बच सकता है। इसमें इंटरनेट के लिए 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0 और GPS जैसी चीजें शामिल हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, इसकी जगह यह फोन फेस अनलॉक का इस्तेमाल करके सुरक्षा प्रदान करता है।