Holi 2024: होली पर घर पर तैयार करें ऑर्गेनिक कलर, जरूर अपनाएं ये टिप्स

Anjali Tiwari

Holi 2024

Holi 2024: अगर आपको भी होली खेलना बेहद पसंद हैं लेकिन बाजार में मिल रहे केमिकल युक्त गुलाल और रंगों से डरते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है. ज्यादातर लोग Holi को इसलिए एंजॉय नहीं कर पाते हैं क्योंकि केमिकल युक्त रंग और गुलाल से

Holi 2024


रैशेज, एलर्जी, मुहांसे जैसी समस्या के साथ ही और भी अनेक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी हो सकती हैं. तो अब आपको Holi खेलने से पहले इन सब बातों को सोचने की जरूरत नहीं है. जी हां आज हम आपके लिए Holi पर आप इन केमिकल युक्त रंगों और गुलाल से बचने के लिए Organic colours घर पर ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं.तो चलिए फटाफट जानते हैं कि कैसे नेचुरल तरीके आप इसे घर पर बनाएं –

Holi 2024

Holi पर ऐसे करें organic रंगों को तैयार

होली पर आप अगर नेचुरल तरीके से गुलाल तैयार करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप फूलों को इकट्ठा करें और इसे सुखा लें.फिर इसे अच्छे से पीसकर इसमें कुछ बूंदें चंदन के तेल के डाल लीजिए और इसका हाथ से मिश्रण बना लीजिए. बस हो गया आपका नेचुरल तरीके से गुलाल तैयार.

अगर‌ आप नेचुरल तरीके से रंगों को तैयार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ताजा फूलों की पंखुड़ियों को रातभर बाल्टी में भिगोकर रख देना है. अब सुबह इसे छानकर इसमें सुगंधित तेल को डाल देना है. फिर आप इससे रंगों की तरह उपयोग कर सकते हैं या फिर पिचकारी या गुब्बारे में डालकर इसका उपयोग कर सकते हैं.

Holi 2024

अगर आप हरा रंग बनाना चाहते हैं तो आप गुलमोहर की सुखी पत्तियों या मेहंदी का भी उपयोग कर सकते हैं. मेहंदी से गुलाल या रंग बनाने का मतलब यह है कि यह सिर के दर्द दूर करता है और हमारे शरीर को डिटाक्स भी करता है और त्वचा और बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है. इसे भी आप पानी में रातभर भिगोकर रंग की तरह उपयोग कर सकते हैं. वहीं गुलाल बनाने के लिए आप इसे आटे या चावल के आटे में मिलाकर उपयोग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Aloo Chat Recipe: होली पर जरूर ट्राई करें चटपटी आलू चाट की रेसिपी, ऐसे होगा मिनटों में तैयार